‘मेरी लाइफ के 9 घंटे…’, Rana Naidu 2 के टीम के लिए अर्जुन रामपाल ने लिखा इमोशनल नोट
अर्जुन रामपाल (Image Credit: Instagram)
Arjun Rampal Heartfelt Post: नेटफ्लिक्स पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' 13 जून को स्ट्रीम हो गई है। राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर 'राणा नायडू सीजन 2' एक एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसका पहला सीजन सुपरहिट रहा था और अब इसके दूसरे सीजन के आते ही फैंस खुश हो गए हैं। 'राणा नायडू सीजन 2' के स्ट्रीम होते ही पहली बार सीरीज का हिस्सा बनें अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर पूरी टीम के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। आइए देखते हैं कि एक्टर ने 'राणा नायडू सीजन 2' सीरीज का हिस्सा बनने को लेकर क्या कहा है।
यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor के Ex-हसबैंड की मौत से पहले क्या हुआ? दोस्त ने किया रिवील
अर्जुन रामपाल ने टीम को कहा थैंक्यू
अर्जुन रामपाल ने शुक्रवार, 13 जून को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'राणा नायडू सीजन 2' के सेट की कुछ झलकियां उन्होंने फैंस को दिखाई है। वीडियो के साथ 'राणा नायडू सीजन 2' की टीम को एक्टर ने खास अंदाज में शुक्रिया कहा है और एक नोट साझा किया है। अर्जुन रामपाल ने कैप्शन में लिखा, 'डियर राणा नायडू टीम, ये शुक्रवार 13 जून 2025 है और हम आज से लोगों के घरों में हैं। मैं बस इस पल के लिए पूरे राणा नायडू परिवार को थैंक्यू कहना चाहता हूं।'
कैसे इस सीरीज का हिस्सा बने अर्जुन ?
अर्जुन रामपाल ने आगे लिखा, 'राणा नायडू की टीम जो 2 साल पहले मेरे घर आए और मेरी जिंदगी के 9 घंटे ले गई, मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं भी ऐसा कुछ करना पसंद करूंगा। ये मेरे मुंह से निकली किसी बात का भगवान के कानों तक पहुंचने जैसा था। 2 साल बाद मैं आप सभी के साथ और उस परिवार का हिस्सा हूं। ये एक शानदार सफर रहा है और इसके लिए मैं निर्माताओं को मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा। पूरी टीम आप सभी लोग सुपर ब्रिलियंट हैं।'
नेटफ्लिक्स पर आई 'राणा नायडू सीजन 2'
'राणा नायडू सीजन 2' फाइनली नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है और इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में फैमिली ड्रामा भी मौजूद है। राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और सुरवीन चावला को आप पहले सीजन में भी देख चुके हैं, मगर दूसरे सीजन में कुछ नए स्टार्स भी सीरीज का हिस्सा बने हैं। अर्जुन रामपाल, कृति खरबंदा और डिनो मोरिया,सुनील ग्रोवर पहली बार देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Sana Makbul को है ये गंभीर बीमारी, लिवर ट्रांसप्लांट कराने से बच रहीं एक्ट्रेस, शुरू की थेरेपी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.