ट्रोलिंग और इंटिमेट सीन पर क्या बोले Rana Naidu 2 फेम तनुज विरवानी? Sunny Leone संग का भी शेयर किया एक्सपीरियंस
tanuj virwani- instagram
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज राणा नायडू 2 के एक्टर तनुज विरवानी ने हाल ही में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सोशल मीडिया ट्रोलिंग और इंटिमेट सीन को लेकर खुलकर बातचीत की है। जूम के साथ इस खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे वे सोशल मीडिया की ट्रोलिंग खुद को बचाकर रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह इंटिमेट सींस से क्यों बचते रहते हैं। आइए जानते हैं कि तनुज विरवानी का क्या है ‘सिंपल फंडा’।
इंटिमेट सीन पर क्या बोले एक्टर?
इंटरव्यू के दौरान तनुज विरवानी ने बताया कि उन्होंने बीते कुछ सालों से इंटिमेट सीन करने से दूरी बनाकर रखी हुई है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने साफ कहा, “मैं अब इंटिमेट सीन तभी करता हूं जब वो कहानी के लिए जरूरी होते हैं। मैं ये काम मजे के लिए नहीं करता, बल्कि प्रोफेशनल तरीके से करता हूं और अब पहले से ज्यादा सेलेक्टिव हो गया हूं।”
इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर की अहमियत पर बात
तनुज ने बताया कि उन्हें हाल के प्रोजेक्ट्स में इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर के साथ ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने माना कि ऐसे सींस को शूट करते वक्त ट्रस्ट सबसे जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि अगर सेट पर विश्वास का माहौल हो तो कोई भी असहज महसूस नहीं करता। उन्होंने एक्ट्रेस रसिका दुग्गल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर दोनों लिंगों के लिए जरूरी हैं, और सेट पर सभी की सहमति और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
सनी लियोन के साथ का शेयर किया एक्सपीरियंस
तनुज ने फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ के पुराने एक्सपीरियंस को याद करते हुए भी जिक्र किया। इस फिल्म में उन्होंने सनी लियोन के साथ इंटिमेट सीन किया था जो काफी वायरल हुआ था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि सनी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था और मेकर्स के साथ हर एक सीन की प्लानिंग पहले से की गई थी। सब कुछ अस्थेटिक और प्रोफेशनल ढंग से शूट हुआ था।
यह भी पढ़ें: ‘मैं टूट चुका हूं…’ जस्टिन बीबर ने क्यों किया इतना इमोशनल कंफेशन?
राणा नायडू 2 से की वापसी
राणा दग्गुबाती के डायरेक्शन में बनी ‘राणा नायडू 2’ में तनुज विरवानी के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, रजत कपूर और डिनो मोरिया जैसे स्टार्स भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में तनुज की परफॉर्मेंस को काफी तारीफ मिल रही है। वहीं इस सिरीज में चिराग ओबेरॉय के किरदार में नजर आ रहे तनुज काफी वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mannara Chopra के पिता के निधन पर कजिन बहन का छलका दर्द, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.