Rana Daggubati On Sabar Bonda: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में मराठी फिल्म ‘सबर बोंडा’ के भारतीय डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी संभाली है. रोहन पराशुराम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में गे लव स्टोरी दिखाई गई है. ‘सबर बोंडा’ को संडेंस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड ज्यूरी अवॉर्ड भी मिल चुका है. ऐसे में सेम-सेक्स लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म के नैरेटिव को लेकर राणा दग्गुबाती ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार इस फिल्म को देखा तो इसकी कहानी की ईमानदारी ने उन्हें काफी इम्प्रेस कर दिया था.
मेन स्ट्रीम फिल्म मेकर्स के लिए क्या बोले राणा दग्गुबाती?
दरअसल, राणा दग्गुबाती ने हाल ही में सुभाष के झा से बात की. इस दौरान उन्होंने गे लव स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘सबर बोंडा’ को लेकर बात की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि फिल्म में खास क्या था, जिसकी वजह से वह इसकी ओर आकर्षित हुए. उन्होंने कहा कि वो रोहन पराशुराम के क्राफ्ट और इंसानों को गंभीरता से समझने की कला से काफी इम्प्रेस हुए, जिसके बाद वो इस फिल्म को अपने दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं. राणा दग्गुबाती का मानना है कि बड़े कलाकारों और फिल्म मेकर्स को इंडिपेंडेंट फिल्मों का साथ देना चाहिए.
एक्टर के मुताबिक, कमर्शियल फिल्मों के प्रमोशन और रिलीज का एक पैटर्न फिक्स होता है, लेकिन अलग तरह की जागरूकता वाली कहानियों को दर्शकों तक पहुंचना ज्यादा मुश्किल होता है. इसके बावजूद ऐसी फिल्में विदेशों में जाकर अवॉर्ड जीत रही हैं. आगे उन्होंने बताया कि अगर उन्हें 'सबर बोंडा' जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो वो जरूर करेंगे.
एक्टर से प्रोड्यूसर तक का सफर
राणा दग्गुबाती एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा कि वो एक्टर और प्रोड्यूसर को अलग-अलग नहीं देखते हैं. वह कहते हैं कि उन्होंने फिल्मों में आने करियर की शुरुआत विज़ुअल इफेक्ट्स से की, फिर प्रोडक्शन किया, उसके बाद एक्टिंग शुरू की. अब वो डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी ले रहे हैं. उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री एक बड़े समदर जैसा है जहां वह हमेशा कुछ न कुछ करते रहेंगे.