TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

YouTube पर इस गाने को मिले 266 मिलियन व्यूज, 14 मिनट 57 सकेंड में मिल जाएगा पूरी रामायण का ज्ञान

Ramayana Song Million Views on YouTube: करीब 15 मिनट के इस गाने में पूरी रामायण का ज्ञान मिल जाएगा. इस गाने को यूट्यूब पर 266 मिलियन व्यू मिल चुके हैं.

गाने में मिल जाएगा पूरी रामायण का ज्ञान

Ramayana Song Million Views on YouTube: भारतीय महाकाव्य 'रामायण' ऐसी कथा है जिसकी कहानी को बार-बार पर्दे पर उतारा जाता है. बॉलीवुड डायरेक्टर नीतेश तिवारी भी इस महाकाव्य पर अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'रामायण' बना रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक गाने के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको कुछ ही मिनटों में पूरी रामायण का ज्ञान मिल जाएगा. इसके अलावा इस गाने का म्यूजिक इतना शानदार है कि करीब 15 मिनट का ये गाना आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं करेगा. चलिए आपको इस गाने और इसकी कहानी के बारे में बताते हैं.

एक गाने में मिलेगा रामायण का पूरा ज्ञान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम रामानंद की 'रामायण' में लव कुश द्वारा गाये गए गाने 'हम कथा सुनाते' की बात कर रहे हैं. इस गाने में लव कुश राजा श्रीराम के दरबार में वाल्मिकी द्वारा लिखी गई 'रामायण' गा कर सुनाते हैं. इस गाने में लव कुश राजा दशरथ के शासनकाल और भगवान राम के जन्म से लेकर बचपन, गुरुकुल की शिक्षा, गुरु वशिष्ठ के साथ ताड़का को मारना, सीता स्वयंवर में शिव धनुष तोड़ना, सीता संग राम का विवाह, वनवास पर जाना, सीता हरण, हनुमान से मिलना, रावण को मारना, श्रीराम का अयोध्या वापस आना और सीता पर प्रजा का आरोप लगाना शामिल है.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 39 मिनट की इस फिल्म की रोमांटिक कहानी छू लेगी दिल, Ending कर देगी दुखी, Cannes में हो चुकी है प्रीमियर

यूट्यूब पर मिले 266 मिलियन

मालूम हो कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामानंद की 'रामायण' के फिर से प्रसारण के बाद यूट्यूब पर 'हम कथा सुनाते' गाना खूब वायरल हुआ. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 266 मिलियन व्यू मिल चुके हैं. इसके आज भी लोगों को ये गाना काफी पसंद आता है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.