---विज्ञापन---

जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनेंगे Ram Charan और Upasana Konidela, Shobana Kamineni ने किया खुलासा

Ram Charan and Upasana Konidela Twins: शोभना कामिनेनी ने बताया कि राम चरण और उपासना कोनिडेला के घर ट्विन्स बेबीज आने वाले हैं. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा.

राम चरण और उपासना कोनिडेला के घर आएंगे दो नन्हे मेहमान (photo source- Instagram)

Ram Charan and Upasana Konidela Twins: राम चरण और उपासना कोनिडेला दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शॉवर का एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए ये गुड़ न्यूज दी है.  सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस और दोस्तों ने कमेंट बॉक्स में बधाइयों की बौछार कर दी है. लेकिन इसी खुशखबरी से जुड़ा एक और सरप्राइज है, जिसका खुलासा खुद उपासना की मां शोभना कामिनेनी ने दिया है.

उपासना बनने वाली हैं जुड़वां बच्चों की मां

राम चरण और उपासना कोनिडेला के बेबी शॉवर वीडियो पर सभी खूब प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन इसी बीच फैंस का ध्यान उपासना की मां के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर गया. शोभना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उपासना के बेबी शॉवर की वीडियो पोस्ट की जिसके कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने लिखा कि इस बार की दिवाली उनके लिए डबल धमाका साबित हुई. शोभना, राम चरण और उपासना के ट्विन्स बेबीज का इंतजार कर रही हैं. आगे वो लिखती हैं कि वो जल्द ही 5 बच्चों की नानी बनने वाली हैं और इस बात से वो बेहद खुश हैं.

---विज्ञापन---

राम चरण- उपासना कोनिडेला

राम चरण और उपासना कोनिडेला टॉलीवुड के सबसे पसंदीदा पावर कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी. शुरू में इनके बीच सिर्फ दोस्ती थी , बाद में धीरे- धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद, 14 जून 2012 को दोनों ने शादी की. साल 2023 में उपासना ने एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया. बेबी की नाम उन्होंने नाम 'क्लिन कारा' रखा. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘ये है टीवी की ताकत…’, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में Bill Gates के कैमियो पर क्या बोली Hina Khan?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---