Game Changer देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, रिलीज से पहले हिट की गारंटी
Ram Charan Game Changer Movie: साल की पहली फिल्म यानी 2025 की पहली बड़ी फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की रिलीज से 8 दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज किया गया। ये भी एक रिकॉर्ड ही है या फिर यूं भी कह सकते हैं कि ट्रेलर के साथ आखिरी मोमेंट तक कांट-छांट होती रही। खैर 2 मिनट 37 सेकेंड के इस टीजर में पूरे टीजर के फ्लेवर को दिखाने की कोशिश की गई। वैसे आपको बताते चलें कि इस टीजर से समझ आया कि फिल्म में राम चरण के दो रोल हैं, एक किसान का और दूसरा आईएएस ऑफिसर का। आइए आपको मूवी के वो पांच कारण बताते हैं जो मूवी को हिट कर सकते हैं।
फिल्म की कहानी
कहानी वही है कि किसान के साथ करप्शन, सिस्टम में करप्शन में किसान मरता है। उसके बाद फिर उसका IAS बेटा पॉलिटिक्स के करप्शन के खिलाफ लड़ता है। ये दशकों पुरानी कहानी, जो डायरेक्टर शंकर की फिल्मों का कोर होता है, वो गेम चेंजर का भी हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: 12 लाख का सवाल क्या? जिसका जवाब देने से चूके यूपी के सुमित
एक्शन सीन्स
वहीं फिल्म में राम चरण का स्वैग और उनके डायलॉग्स को देख फैंस भी दीवाने हो गए। राम चरण का ये धांसू अंदाज मूवी को हिट बना सकता है। एक्टर के एक्शन सीन्स ट्रेलर में काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं एक्शन सीन्स भी ठीक-ठीक कोरियोग्राफ किए गए हैं।
शंकर का डायरेक्शन
आर.आर.आर के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राम चरण की एक पिछली फिल्म आचार्या भी जबरदस्त तरीके से फ्लॉप हो गई थी, अब शंकर की फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। हालांकि इतना कुछ होने के बाद भी ट्रेलर से थोड़ी ऐसी वाइब आती रही है, जिससे लगता है कि फिल्म कम से कम 10 साल पुरानी है। अब ये शंकर के डायरेक्शन पर है कि क्या ट्रेलर से आगे बढ़कर वो फिल्म को इमोशनल और प्रेजेंटेशन के लेवल पर कितना बेहतरीन दिखा सकते हैं।
सूर्या का नेगेटिव अवतार
एस जे सूर्या के नेगेटिव अंदाज को देखकर राम चरण के साथ उनका स्पार्क देखकर भी मजा आ रहा है। हालांकि कियारा आडवाणी को जिस अंदाज में फिल्म में प्रेजेंट किया गया है, वो रोमांटिक अंदाज शंकर की ही फिल्म 'एधिरन' यानी 'रोबोट' से मिलता जुलता लग रहा है, जो इस गेम चेंजर के करप्शन स्टोरी के साथ मिक्स हो रहा है।
फैमिली ऑडियंस वाली वाइब
ढाई मिनट का टीजर फैमिली ऑडियंस वाली वाइब लेकर आ रहा है, जिसमें पॉलिटिकल करप्शन और लोगों को करप्शन से होने वाली तकलीफ के खिलाफ एक हीरो के खड़े होने वाली कहानी है। 10 जनवरी को फिल्म की रिलीज है, जो 200 करोड़ के ऊपर के बजट पर बनी है। विकिपीडिया वाले डेटा पर मत जाइएगा, जहां फिल्म का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है। उम्मीदें हैं कि फिल्म अच्छी हो संक्रांति वाले वीकेंड पर गेम चेंजर 2025 के लिए एक अच्छी शुरुआत साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: लाइव आकर Influencer ने दी जान, सोशल मीडिया पर देखते रहे लोग; प्यार में धोखे का खतरनाक अंजाम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.