Game Changer के स्टार ने खरीदी इतनी महंगी घड़ी, उतने में खरीद लेंगे घर, जानें कीमत
Ram Charan Luxury Watch: 'गेम चेंजर' मूवी के स्टार राम चरण साउथ के सुपरस्टार्स में से एक हैं। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर आज लग्जरी लाइफ जीते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर महंगी घड़ियों के शौकीन हैं। हाल ही में एक्टर ने एक महंगी घड़ी खरीदी है। इस घड़ी का प्राइस सुनकर आपका सिर भी चकरा जाएगा। आइए आपको भी बताते आखिर इसकी कीमत कितनी है?
यह भी पढ़ें: Chhaava Advance Booking: ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत, अब तक कमा डाले इतने करोड़
एवरोज गोल्ड से बनी घड़ी
राम चरण को हाल ही में रोलेक्स ऑइस्टर परपेचुअल डे-डेट 36 पहने देखा गया। ये कोई मामूली घड़ी नहीं है बल्कि इसकी कीमत इतनी है कि उतनी कीमत में आप एक घर खरीद लेंगे। ये एवरोज गोल्ड से बनी है। वहीं इसके डायल में फिरोजा नीले, लाल, फ्यूशिया, नारंगी, हरा और पीला रंग शामिल है।
कितनी कीमत?
18 कैरेट एवरोज गोल्ड से बनी इस घड़ी कीमत करीब 2 करोड़ है। इसका डायल भी काफी यूनिक है। इसके अनोखे डिजाइन ने इसे और स्टाइलिश बना दिया है। अपने यूनिक स्टाइल और प्राइस को सुनकर साफ पता चल रहा है कि ये साधारण घड़ी नहीं है।
एक्टर की नेटवर्थ कितनी?
वहीं गेम चेंजर एक्टर महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास एस्टन मार्टिन, रॉल्स रॉयस फैंटम और मर्सिडीज जीएल 350 जैसी गाड़ियां हैं। वहीं हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका 25 हजार वर्ग फुट का आलीशान घर है। एक्टर को उनकी फिल्म के लिए 40-50 करोड़ मिलते हैं। एक्टर महीने में चार से ज्यादा करोड़ की कमाई करते हैं। वहीं राम चरण की नेटवर्थ 1370 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ में बनी, कमाए 15.50 करोड़! 3 सुपरस्टार्स की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं होने देती बोर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.