Raveena Tandon संग कैसे थे एक्स भाभी के रिश्ते? राखी विजान ने तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी
Raveena Tandon's Ex 'Bhabhi'
बॉलीवुड में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं। हालांकि रिश्ता सिर्फ दो लोगों का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार से ही रिश्ते खत्म हो जाते हैं। आज हम आपको 90 के दशक की एक्ट्रेस राखी विजान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। राखी विजान काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं और उनकी एक्स ननद कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस रवीना टंडन है।
यह भी पढ़ें: HIT 3 से पहले ओटीटी पर देख डालें ये वॉयलेंस से भरी फिल्में,1 तो टीवी पर हुई बैन!
तलाक पर बोलीं राखी विजान
राखी विजान ने रवीना टंडन के भाई राजीव से शादी की थी, साल 2004 से 2010 तक इस शादी में रहने के बाद उन के रिश्ते में दरार आ गई। उसके बाद राखी और राजीव ने तलाक ले लिया था। मगर अब तलाक के बारे में बात करते हुए राखी ने खुलासा किया है कि उनके रिश्ते में खटास आने में परिवार के बाकी सदस्यों से कोई लेना देना नहीं है।
रवीना टंडन संग कैसा था रिश्ता
राखी विजान ने इस दौरान यह भी बताया कि वो क्यों मीडिया से दूर रहती थीं। राखी ने कहा,'वो इसलिए मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं, क्योंकि बिना वजह रवीना को राजीव और मेरे तलाक में घसीटते हैं,जबकि मैं साफ करना चाहती हूं कि रवीना के साथ मेरा रिश्ता बहन की तरह था। हम दोनों साथ में काफी मस्ती करते थे और उसने मुझे बहन की तरह ही माना था।'
इन शोज में नजर आ चुकीं राखी विजान
राखी विजान की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘हम पांच’ शो में स्वीटी के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल में दिख चुकी हैं। ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘नागिन 4’ के अलावा ‘मनी है तो हनी है’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘क्रिश 3’ में राखी विजान में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार्स के व्हाट्सएप ग्रुप में होती कैसी बातें? एक्टर नानी ने खोला राज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.