-विज्ञापन-

Rakhi Sawant: जब स्टेज पर फूट-फूट कर रोने लगीं राखी सावंत, लोगों से कहा- क्यों मैं…

Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपना म्यूजिक वीडियो झूठा रिलीज कर दिया है। यह गाना राखी सावंत की असल जिंदगी पर बना हुआ है।

Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपना म्यूजिक वीडियो झूठा रिलीज कर दिया है। यह गाना राखी सावंत की असल जिंदगी पर बना हुआ है। अपने इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते वक्त राखी सावंत फूट-फूट कर रोने लगीं। मिनटों में ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सुर्खियों से है गहरा नाता (Rakhi Sawant)

राखी सावंत का नाम इंडस्ट्री में उन एक्ट्रेसेज में शामिल है जो अपने काम से ज्यादा अन्य चीजों के लिए फेमस हैं। राखी सावंत हो आए दिन खबरों में देखा जा सकता है। उसकी वजह है उनके बयान और उनकी एक्टीविटीज। राखी सावंत को जहां एक तरफ उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है तो दूसरी तरफ लोग उनको उनके बर्ताव के लिए आए दिन ट्रोल करते रहते हैं। एक बार फिर राखी सावंत ने खबरों में जगह बना ली। बता दें कि राखी सावंत अपने म्यूजिक वीडियो के इवेंट के दौरान जोर-जोर से रोने लगीं।

ये भी पढ़ेंः सामने आ गई सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सामने आया सच

रिलीज किया अपना म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’

हाल ही में राखी सावंत ने अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ रिलीज किया है और बताया है कि यह गाना उनके वास्तविक जीवन की घटनाओं से इंस्पायर है। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक फैन ने उन्हें एक कार गिफ्ट में देकर इंप्रेस किया और बाद में निकाह समारोह में उनसे शादी की और फिर किस तरह से उनके साथ धोखा किया था।

बुरी तरह रो पड़ी राखी सावंत

बता दें कि गाना लॉन्च होने के बाद राखी बुरी तरह से रो पड़ी। राखी ने रोते हुए कहा मीडिया से कहा कि लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कौन धोखा दे सकता है, राखी के साथ क्या बुरा हो सकता है। क्यों मैं इंसान नहीं हूं क्या, मैं फीमेल नहीं हूं क्या, मेरे अंदर दिल नहीं है क्या, मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती हूं क्या? वह अचानक सभी के सामने जोर से चिल्लाई और जोर से रोते हुए नीचे बैठ गईं थी।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Vivian Dsena: शादी से लेकर बेटी की खबरों पर विवियन डीसेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले किसी को….

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन डीसेन ने कुछ वक्त पहले गुपचुप अंदाज में शादी...

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here