Rakhi Sawant Health Update: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की तबीयत खराब होने की वजह से वो बीते 3 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस के यूट्रस में ट्यूमर बताया जा रहा है। अब लेटेस्ट अपडेट आया है कि 18 मई यानी आने वाले शनिवार को उनकी सर्जरी होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने मीडिया को हेल्थ अपडेट देती हुए दी है। उन्होंने बताया है कि उनके यूट्रस में 10 सेमी का ट्यूमर है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए सर्जरी की जाएगी। एक्ट्रेस की फोटो अस्पताल से वायरल हो रही हैं, जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनकी हालत ठीक नहीं है। वहीं राखी के एक्स हसबैंड ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया कि वो कोई ड्रामा नहीं कर रही हैं बल्कि सच में बीमार हैं।
राखी ने खुद बताई अपनी हालत
राखी सावंत ने खुद मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी तबीयत का हाल बताया। उन्होंने कहा है कि उनकी बॉडी में 10 सेमी का ट्यूमर पाया गया है। इसके इलाज के लिए शनिवार को उसकी सर्जरी की जाएगी। एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो हेल्थ ईशू फेस कर रही हैं, और जल्दी ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वो अभी अच्छा फील नहीं कर रही हैं, ऐसे में ज्यादा बात नहीं कर पाएंगी।
अपने एक्स हसबैंड रितेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रितेश आप सभी को मेरी तबीयत का हाल बताते रहेंगे। जब सर्जरी हो जाएगी तो वो अपना ट्यूमर भी दिखाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत सी परेशानियों को झेला है। ये तो छोटा सा ट्यूमर है वो भी सही हो जाएगा। उनके साथ उनकी मां का आशीर्वाद है जो उन्हें ठीक कर देगा।
सबसे पहले एक्स पति ने दी थी ट्यूमर की जानकारी
गौरतलब है कि राखी को दिल संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुरुआती जांच में पता चला था कि उनकी किडनी में भी दिक्कत है। लेकिन राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने बीते दिन सभी को ये बताकर हैरान कर दिया था कि उन्हें यूट्रस में ट्यूमर है।
इस खबर के सामने आते ही अभिनेत्री के चाहने वालों को उनकी चिंता होने लगी। वहीं कुछ लोगों को ये भी लग रहा था कि वो ड्रामा कर रही हैं, ताकि जेल न जाना पड़े। ऐसे में रितेश ने कहा था कि वो ड्रामा नहीं कर रही हैं बल्कि सच में बहुत बीमार हैं।
आदिल खान दुर्रानी ने बताया था ड्रामा
वहीं राखी के दूसरे एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने उनकी बीमारी को ड्रामा बताया था। उनका कहना था कि अगर वो सच में बीमार हैं तो जल्दी ठीक हो जाएं। लेकिन अगर ड्रामा है तो ये लंबा नहीं चलेगा, वो उनके सरेंडर वाले दिन की गिनती अपनी उंगली पर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत को यूटरस कैंसर? हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद पहला ट्वीट वायरल
राखी को लेकर आदिल ने कहा कि बीते साल उन्होंने उनके सारे टेस्ट करवाए थे, लेकिन तब वो एकदम फिट थीं, फिर अचानक से इतना बड़ा ट्यूमर कैसे हो गया।