---विज्ञापन---

‘उसके मम्मी-पापा वहां थे…’, सारा अर्जुन को Kiss करने वाले विवाद पर भड़के राकेश बेदी, कही ये बात

Rakesh Bedi on Sara Arjun Kissing Row: फिल्म 'धुरंधर' के एक्टर राकेश बेदी ने सारा अर्जुन को किस करने वाले विवाद पर रिएक्ट किया है, जहां उन्होंने इस विवाद पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

सारा अर्जुन पर क्या बोले राकेश बेदी

Rakesh Bedi on Sara Arjun Kissing Row: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. इसके अलावा, फिल्म के एक्टर्स भी लगातार चर्चा में छाए हुए हैं। फिल्म के लॉन्च के दौरान राकेश बेदी और एक्ट्रेस सारा अर्जुन की एक वीडियो खूब वायरल हुई. जिसमें राकेश स्टेज पर सारा अर्जुन को किस करके ग्रीट करते दिखाई दिए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ. अब इस पूरे बवाल पर राकेश बेदी का रिएक्शन सामने आया है. चलिए जानते हैं कि राकेश बेदी ने इस मामले पर क्या कहा?

मेरी आधी उम्र से भी कम है वो

राकेश बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सारा अर्जुन को किस करने वाले विवाद पर खुलकर बात की. इस विवाद पर रिएक्ट करते हुए राकेश बेदी ने कहा, 'यह बहुत ही बेवकूफी भरा है. सारा मेरी आधी उम्र से भी कम है और फिल्म में मेरी बेटी का रोल निभा रही है. शूटिंग के दौरान जब भी हम मिलते थे, वह मुझे गले लगाकर ग्रीट करती थी, ठीक वैसे ही जैसे एक बेटी अपने पिता को गले लगाती है. हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है और हम दोनों के बीच निश्छल रिश्ता है, जो पर्दे पर भी झलकता है.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar नहीं… ये फिल्म थी आदित्य धर की ड्रीम प्रोजेक्ट, जानें क्यों अधूरा रह गया सपना

---विज्ञापन---

उसके माता-पिता वहां…

राकेश ने गुस्से में आगे कहा, 'इस पूरी घटना को गलत तरीके से पेश किया गया. उस दिन भी ऐसा ही था, लेकिन लोग उस स्नेह को नहीं देख पा रहे हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति का एक लड़की के प्रति स्नेह देखने वाले की आंख में गड़बड़ है, तो क्या कर सकते हो?' उन्होंने आगे कहा, 'मैं पब्लिकली स्टेज पर उसे गलत इरादे से क्यों किस करूंगा? मतलब, उसके माता-पिता वहां थे. लोग इस तरह के दावे करते हुए पागल हो जाते हैं. उन्हें बस सोशल मीडिया पर बेवजह बखेड़ा खड़ा करना होता है.'

खुद को बचाने की कोशिश नहीं…

राकेश ने आगे कहा कि वो खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ऐसा काम किया है जिसे लोगों ने पसंद किया है, और ये उनके लिए काफी है. राकेश ने कहा, 'हाल ही में मैं दोस्तों के साथ डिनर पर गया था और एक महिला मेरे पास आई. उनका बेटा शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग है, लेकिन उसे मेरा काम पसंद है.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---