TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘शक्तिमान’ से लेकर Bigg Boss तक, इन टीवी शो की Raju Srivastav ने बढ़ाई TRP

Raju Srivastav Death Anniversary: कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव की तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. चलिए आपको उनके हिट टीवी शो के बारे में बताते हैं.

राजू श्रीवास्तव के हिट टीवी शो

Raju Srivastav Death Anniversary: मशहूर भारतीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 3 साल से हमारे बीच नहीं हैं. अगर कपिल शर्मा कॉमेडी किंग हैं तो राजू श्रीवास्तव लोगों के बीच कॉमेडी की पहचान और बादशाह हैं. आज ही के दिन साल 2022 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो भले ही आज हमारे बीच न हो लेकिन उनकी यादें उनके किए काम के रूप में हमेशा हमारे साथ रहेंगी. टीवी शो और स्टेज पर उनके गजोधर भैया ने बच्चों से लेकर बड़े और बूढ़ों तक को खूब हंसाया है. चलिए आज उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी में हम आपको राजू श्रीवास्तव के हिट टीवी शो के बारे में बताते हैं.

'शक्तिमान' में राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी, लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान टीवी शो से मिली. 90 के दशक के सबसे हिट टीवी शो 'शक्तिमान' में राजू श्रीवास्तव ने धुरंधर सिंह का किरदार निभाया, जिससे उन्हें लोगों ने पहचानना शुरू किया. उन्होंने 'शक्तिमान' में साल 1998 से लेकर 2005 तक काम किया.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 की कमाई में दूसरे दिन बढ़े कितने करोड़, जानें कैसा रहा Nishaanchi और Ajey का हाल

कॉमेडी शो से मिली पहचान

साल 2005 में 'शक्तिमान' के ऑफएयर के बाद राजू श्रीवास्तव ने टीवी के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में हिस्सा लिया. इस एक शो ने राजू श्रीवास्तव की पूरी जिंदगी बदल दी. इस कॉमेडी शो की वजह से वह भारत के घर-घर में पॉपुलर हो गए. इसी शो में उन्होंने अपने स्टेज कॉमेडी कैरेक्टर गजोधर भैया को इंट्रोड्यूस किया, जो उनकी पहचान का अहम हिस्सा बन गया. इसके बाद उन्होंने 'जेट सेट गो!', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'कॉमेडी सर्कस', और 'राजू हाजिर हो' में काम किया.

'बिग बॉस' के घर बने हिस्सा

इसके बाद साल 2009 में राजू श्रीवास्तव टीवी के हिट रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 का हिस्सा बने. इस शो में वे काफी लंबे समय तक रहे थे. इस शो में फैंस को हमेशा कॉमेडी करने वाले राजू श्रीवास्तव के अलग-अलग रूप देखने को मिले. हालांकि, इस सीजन के विनर विंदू दारा सिंह बने थे. इसके बाद साल 2010 में वे 'कॉमेडी का महा मुकाबला', 'नच बलिए', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर', 'द कपिल शर्मा शो', और 'मजाक मजाक में' जैसे शो में भी नजर आए.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.