माता-पिता बनने वाले हैं Rajkummar Rao और Patralekhaa, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
Photo Credit- Social Media
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की। कपल की इस अनाउंसमेंट के बाद से उन्हें बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों और फैंस ने कमेंट कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
कपल परेरेंट्स बनने वाले हैं
अभिनेत्री पत्रलेखा मां बनने वाली हैं और उनके पति राजकुमार राव जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं। इस खुशखबरी को दोनों ने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें फूलों और पत्तों से सजे पालने की झलक दिखाई गई। उस पर लिखा था, 'बेबी ऑन द वे'। पोस्ट के नीचे राजकुमार और पत्रलेखा के नाम थे।
इस अनाउंसमेंट के बाद कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। फराह खान ने लिखा कि आखिरकार खबर सामने आ गई! इसे छुपाना बहुत मुश्किल था। वहीं नेहा धूपिया, सोनम कपूर, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, पुलकित सम्राट, मानुषी छिल्लर और दीया मिर्जा समेत कई सितारों ने भी कमेंट कर खुशी जताई।
राजकुमार और पत्रलेखा का रिश्ता
राजकुमार और पत्रलेखा ने करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। राजकुमार ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त, हमसफर और परिवार से शादी की।
दोनों के आने वाले प्रोजेक्ट्स
दोनों ने साथ में 'सिटीलाइट्स' और वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' में काम किया है। हाल ही में पत्रलेखा फिल्म 'फुले' में नजर आईं, जो समाज सुधारकों ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। वहीं राजकुमार जल्द ही फिल्म 'मालिक' में दिखाई देंगे, जिसमें वह एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- ‘Oho Enthan Baby’ की रिलीज से पहले Vishnu Vishal की ये 5 मूवी OTT पर जरूर देखें, मिलेगा थ्रिल, ड्रामा और इमोशन का फुल डोज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.