Sourav Ganguly की बॉयोपिक में क्या दिखेंगे ‘मालिक’? लीड रोल के लिए इन एक्टर्स की भी हो चुकी है चर्चा
Photo Credit- Social Media
भारतीय क्रिकेट के 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' सौरव गांगुली का आज यानी 8 जुलाई को जन्मदिन है। 1972 में कोलकाता में जन्मे गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी। उन्होंने न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी की बल्कि अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऐसा आत्मविश्वास दिया, जिसने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल दी।
अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है कि सौरव गांगुली की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चल रही चर्चा अब खत्म हो गई है, क्योंकि खुद गांगुली ने ऐलान कर दिया है कि फिल्म में उनका किरदार अभिनेता राजकुमार राव निभाएंगे।
राजकुमार राव निभाएंगे सौरभ गांगुली का रोल
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित एक इवेंट के दौरान गांगुली ने बताया कि राजकुमार राव उनकी बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल राजकुमार राव के पास डेट्स नहीं हैं, इसलिए फिल्म को आने में एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
पहले किन सितारों के नाम आए थे सामने?
इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहले रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े नामों की चर्चा हो रही थी, लेकिन रणबीर के पास डेट्स नहीं थीं और आयुष्मान किसी वजह से यह फिल्म नहीं कर पाए। अब यह जिम्मेदारी राजकुमार राव को मिल गई है, जो गांगुली की जिंदगी को पर्दे पर उतारेंगे।
फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे और स्क्रिप्ट अभय कोराणे लिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शुरुआती तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मेकर्स ने कोलकाता में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गांगुली से मुलाकात भी की है।
क्या दिखाया जाएगा फिल्म में?
इस बायोपिक में गांगुली के क्रिकेट करियर से लेकर उनके कप्तानी के सफर, उनसे जुड़े विवाद, उनकी उपलब्धियां और बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। कुल मिलाकर गांगुली की जिंदगी के हर पहलू को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।
जैसे 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और '83' जैसी फिल्मों ने दर्शकों को गर्व से भर दिया था, वैसे ही अब दर्शकों को उम्मीद है कि सौरव गांगुली की बायोपिक भी एक बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा साबित होगी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री, नेशनल टीवी पर खोलेंगी टूटी शादी के राज!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.