Bollywood Movie: बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई सारी फिल्में बनी हैं, जिनके नाम में सिमिलरिटी देखी गई है। चाहे अमोल पालेकर की गोलमाल हो या फिर रोहित शेट्टी की गोलमाल। कई बार देखा गया है जब एक नाम पर बनी पहली फिल्म हिट हुई है लेकिन दूसरी फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई है। आज हम आपको ऐसी ही एक बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक ही नाम पर दो बार बनाया गया है। यहां तक कि दोनों फिल्मों के डायरेक्टर भी सेम थे लेकिन पहली फिल्म सुपरहिट हुई और दूसरी डिजास्टर जिसके चलते मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
ये था फिल्म का नाम
दिवंगत दिग्गज डायरेक्टर राज कुमार कोहली ने इस फिल्म को बनाया था, जिसका नाम जानी दुश्मन था। जब साल 1979 में यह फिल्म रिलीज हुई तो जबरदस्त हिट हुई थी। फिल्म के न सिर्फ गाने बल्कि इसकी कहानी भी दर्शकों के दिलों तक उतर गई थी। विकिपीडिया के अनुसार जानी दुश्मन को 1.3 करोड़ रुपये में बनाया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये का उस वक्त बिजनेस किया था।
फिल्म में 14 एक्टर्स आए थे नजर
जानी दुश्मन में सुनील दत्त, संजीव कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा, नीतू सिंह और रीना रॉय समेत 14 एक्टर्स शामिल थे। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प थी जिसमें मेकर्स ने हॉरर का तड़का भी लगाया था। कई साल बाद राज कुमार कोहली ने इसी नाम से फिर फिल्म बनाई लेकिन इसका जो रिजल्ट सामने आया उसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था।
यह भी पढ़ें: 5 एक्टर्स ने इस फिल्म को ठुकराया, फिर जिसके हाथ लगी उसकी चमक गई किस्मत
बजट भी नहीं वसूल पाई थी फिल्म
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म जानी दुश्मन में भी डायरेक्टर राज कुमार कोहली ने 14 एक्टर्स को शामिल किया था। इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, आदित्य पंचोली, मनीषा कोईराला, सोनू निगम, अरमान कोहली और रंभा जैसे स्टार्स शामिल थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। बताया जाता है कि इसे 18 करोड़ रुपये में तैयार किया गया था लेकिन जानी दुश्मन अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी जिससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।