Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट का पूरा खजाना है. इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार इस खजाने का कोहिनूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा में एक ऐसा सुपरस्टार था, जिसकी चमक के आगे बाकी सब एक्टर्स की रौनक फीकी थी? आज वो चमकता हुआ कोहीनूर हमारे बीच नहीं है और न ही उनके बच्चे उनकी इस विरासत को आगे बढ़ा पाए. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राजकुमार उर्म 'जानी' की.
राजकुमार का एक्टिंग करियर
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजकुमार ने अपने एक्टिंग करियर में कुल 25 फिल्मों में काम किया है, जो उन्हें आज हमारे दिल में जिंदा रखती है. आज भी राजकुमार अपनी डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है. राजकुमार ने 60 से लेकर 80 के दशक की फिल्मों पर राज किया और कई हिट फिल्में दीं, जिनमें 'नीलकमल', 'मर्यादा', 'पैगाम', 'हीर रांझा', 'वक्त', 'पाकीजा', और 'क्रांतिवीर' जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि उनके बच्चे उनकी विरासत को आगे नहीं ले जा पाए.
यह भी पढ़ें: संजय और करिश्मा कपूर की सुलह न होने के पीछे था प्रिया सचदेव का हाथ? बहन मंदिरा ने बताया पूरा सच
राजकुमार की शादी और बच्चे
मालूम हो कि राजकुमार ने एयर हॉस्टेस जेनिफर के साथ शादी की थी. राजकुमार से शादी के बाद जेनिफर ने अपना नाम गायत्री रख लिया. राजकुमार कुमार और जेनिफर को इस शादी से तीन बच्चे हैं, जिनमें पुरु राजकुमारकुमार, बेटी वास्तविकता पंडित और पाणिनी राजकुमार हैं. इनमें से पुरु राजकुमार कुमार और वास्तविकता पंडित ने एक्टिंग में हाथ आजमाया, लेकिन फ्लॉप रहे हैं.
यह भी पढ़ें:‘गलत तरीके से छुआ…’, टीवी एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब हुई गिरफ्तारी
महाफ्लॉप रहा बच्चों का किरयर
पुरु राजकुमार ने साल 1996 में फिल्म 'बाल ब्रह्मचारी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. इसके बाद पुरु ने 16 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं मिली. उन्हें आखिरी बार साल 2014 में 'एक्शन जैक्सन' में देखा गया. यही हाल वास्तविकता पंडित का भी रहा. उन्होंने साल 1996 में बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन वे 10 साल भी इंडस्ट्री में नहीं टिक पाईं.