TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Rajinikanth की Coolie बनी नोट छापने की मशीन, छावा-सैयारा के बाद बनाया शानदार रिकॉर्ड

Coolie Break Record: रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अब इसने नया रिकॉर्ड बना दिया है और महावतार नरसिम्हा को पीछे छोड़ दिया है।

Photo Credit- X

Coolie Break Record: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पहले वीकेंड में धांसू कमाई करने के बाद भले ही फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली हाे लेकिन बावजूद इसके फिल्म अच्छा काम कर रही है। अब तो रजनीकांत की 'कुली' ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया है। ये इस साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यही नहीं 'कुली' ने 'महावतार नरसिम्हा' का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में पहले दिन 65 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। इसने दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़ और छठे दिन 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ 'कुली' का कुल कलेक्शन 216 करोड़ रुपये हो गया है।

छावा और सैयारा से पीछे

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' ने अपने एक ही हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इसी के साथ इसने साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। हालांकि पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बनी हुई है। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: Saare Jahan Se Accha से Tehran तक, नेटफ्लिक्स-प्राइम पर रिलीज हुईं ये फिल्में-सीरीज

महावतार नरसिम्हा को छोड़ा पीछे

अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' पिछले महीने 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने अब तक कुल 215.49 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म ने अपने कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि अब रजनीकांत की 'कुली' ने एक हफ्ते के अंदर ही 'महावतार नरसिम्हा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.