Rajinikanth जब लता से पहले किसी और हसीना पर हार बैठे थे दिल, फिर क्यों अधूरी रह गई दास्तां?
Rajinikanth Birthday Special: सुपरस्टार रजनीकांत दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। आज उनका नाम बच्चे-बच्चे के जुबान पर रहता है। कई सुपरहिट फिल्में देकर थलाइवा आज टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं उनकी निजी लाइफ की बात करें तो वह अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। एक्टर ने बायोग्राफी 'द नेम इज रजनीकांत' में अपनी लव स्टोरी का किस्सा शेयर कर सबको चौंका दिया था। 12 दिसंबर को एक्टर 74वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको थलाइवा के जीवन का एक स्पेशल किस्सा बताने जा रहे हैं।
निम्मी को दे बैठे थे दिल
रजनीकांत ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल की है। इंडस्ट्री में आने से पहले एक्टर बस कंडक्टर के तौर पर काम करते थे। इसी दौरान उनका दिल एक लड़की पर आ गया था। रजनीकांत ने अपनी बायोग्राफी 'द नेम इज रजनीकांत' में इस किस्से का जिक्र किया है। थलाइवा जिस लड़की को दिल दे बैठे थे उसका नाम निर्मला था। एक्टर उसे प्यार से निम्मी बुलाते थे।
कौन थीं निम्मी?
एक्टर आज जो भी हैं वो निम्मी की वजह से ही हैं। निर्मला MBBS की स्टूडेंट थीं। रजनीकांत अक्सर उनसे मिलते थे। निम्मी ने ही रजनीकांत को एक्टिंग कोर्स करने के लिए पैसे दिए थे ताकि वह अपना करियर बना सकें। वहीं रजनीकांत भी निम्मी के प्यार में पागल थे। वह उनके साथ शादी के सपने देखने लगे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
यह भी पढ़ें: Stree 2 फेम एक्टर की किडनैपिंग की इनसाइड स्टोरी, कैसे 12 घंटे तक सहा टॉर्चर?
अधूरी रह गई थी मोहब्बत
थलाइवा एक्टिंग सीखने के लिए मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट चले गए। जब वह वापस आए तो उन्हें निम्मी नहीं मिली। वहीं मलयालम एक्टर देवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब रजनीकांत का दिल टूटा था तो वह मेरे कंधे पर सिर रखकर खूब रोए थे। साथ ही कहा था कि आज मैं एक सफल एक्टर बन गया हूं, लेकिन निम्मी से दूर हो गया हूं।
पत्नी लता ने भरा जख्म
वहीं वक्त से बड़ा मरहम कुछ नहीं होता। वक्त के साथ रजनीकांत के जख्म भी भर गए। इसके बाद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया। वहीं इसी दौरान लता अपनी कॉलेज मैगजीन के लिए उनका इंटरव्यू लेने आई थी। इसके बाद रजनीकांत लता के प्यार में गिर गए। वहीं इसके बाद उन्होंने लता के माता-पिता से शादी के लिए मनाया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज दोनों सौंदर्या और ऐश्वर्या के माता-पिता हैं।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई 5 Web Series, एक तो बनी सबकी फेवरेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.