Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

51 साल बाद डिंपल कपाड़िया-राजेश खन्ना की शादी का सच आया सामने, क्यों एक्टर ने फिल्मों से कर दिया था पत्नी को दूर

Bollywood Throwback Story: राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। साल 1990 में दोनों एक इंटरव्यू में साथ आए थे। इस इंटरव्यू में अमिताभ और राजेश ने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में कई ऐसे राज के खुलासे किए थे। दोनों एक्टर ने ये भी बताया था कि उन्होंने शादी के बाद अपनी पत्नियों को इंडस्ट्री से दूर रहने के लिए क्यों कहा। आइए जानते हैं कि राजेश ने इस बारे में क्या कहा?

Rajesh Khanna
इमेज क्रेडिट: गूगल

Bollywood Throwback Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर के पीक पर ही सब कुछ छोड़कर शादी कर ली थी। डिंपल ने साल 1973 में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के बाद डिंपल कपाड़िया सिर्फ एक ही फिल्म में दिखी थी। इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति राजेश खन्ना के साथ मिलकर दो बेटियों की परवरिश करने में बिजी हो गई थी। साल 1980 में डिंपल कपाड़िया ने अपने पति राजेश खन्ना से तलाक ले लिया था। राजेश खन्ना से तलाक के बाद डिंपल अपनी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी के साथ अलग रहने लगी।

इसी बीच साल 1990 में राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ एक मैगजीन के लिए इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में राजेश और अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइफ के बारे में कई बातें बताई थीं। इसी दौरान राजेश खन्ना ने ये भी बताया था कि अपनी पत्नियां डिंपल कपाड़िया और जया बच्चन को सुपरस्टार ने शादी के बाद इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं करने दिया।

क्यों राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को फिल्में करने से किया मना

राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिंपल के इंडस्ट्री से दूरी बनाने की वजह बताते हुए कहा, “मुझे अपनी पत्नी के काम करने से कोई परेशानी नहीं थी। मैंने डिंपल से शादी की, तो मुझे अपने बच्चों के लिए एक माँ चाहिए थी। मैं नहीं चाहता था कि मेरे बच्चे काम करने वाली मां के साथ बड़े हो। मुझे ट्विंकल के टैलेंट का अंदाजा भी नहीं थ। मैंने अपनी बेटी ट्विंकल से कि अगर वो किसी फिल्म में एक्टिंग करनी चाहती है तो मैं उसके लिए डायरेक्शन करूंगा।”

यह भी पढ़ें: जो सालों से गायब वो बॉलीवुड की बनी सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम

“टैलेंट पर रोक लगाना क्रूरता है” राजेश खन्ना

राजेश खन्ना ने एक्टिंग को लेकर अपनी बेटी ट्विंकल से बात की थी। राजेश ने बताया कि उनकी बेटी ने कहा, ‘तुम मुझे अभिनय करने होगा लेकिन मम्मी को मना कर दिया।’ मैंने कहा, ‘सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैं तुम्हारा पिता हूं, तुम्हारा पति नहीं।’

राजेश खन्ना ने डिंपल के बारे में बात करते हुए आगे कहा,” अगर मुझे पता होता कि बॉबी अपने आप के साबित करेगी तो मैं उसे कभी नहीं रोकता। टैलेंट पर रोक लगाना क्रूरता है। जब मैंने बॉबी से इस बारे में बात करने की सोची तब तक हमारी पहली बेटी का जन्म हो चुका था।

यह भी पढ़ें: KBC 16 में दिखेंगे ओलंपिक के मेडलिस्ट, अब अमिताभ पूछेंगे सवाल, सेट पर होगा जीत का जश्न

First published on: Aug 30, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.