TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

The Ba***ds Of Bollywood के दूसरे सीजन पर एक्टर रजत बेदी ने दिया अपडेट

The Ba*ds Of Bollywood Season 2: आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को दर्शकों से खूब बढ़िया रिस्पांसमिल रहा है. अब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर एक्टर रजत बेदी ने अपडेट दिया है.

रजत बेदी ने दिया अपडेट 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दूसरे सीजन पर अपडेट (photo source- social media)

The Ba*ds Of Bollywood Season 2: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'1 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सुपरस्टार ने जबरदस्त कैमिया किया है जैसे आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर. सीरीज से एक्टर रजत बेदी ने भी शानदार कमबैक किया है और उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब सराहते नजर आ रहे हैं. पहले सीजन के बाद अब दर्शकों को इसके अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार हैं जिसपर रजत ने दिया अपडेट.

सीजन 2 पर अपडेट

रजत बेदी ने न्यूज 18 शोशा, से बातचीत के दौरान अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए इस खबर का खुलासा किया कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा सीजन भी बन रहा है और इस पर काम भी चालू है.अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहते हैं कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को अगले सीजन में उन्हें ज्यादा देखने को मिलेगा. हालांकि, इस सीजन में थोड़े ही टाइम में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. रजत बेदी का कहना है कि इस सीरीज से उनकी लाइफ ने बिल्कुल एक यू- टर्न ले लिया है. उन्हें देश विदेश सभी जगहों से बहुत प्यार मिल रहा है.

कैसे मिला आर्यन की सीरीज में रोल

रजत बेदी ने बताया कि उन्हें अचानक उनके कलीग की तरफ से कॉल आया था कि आर्यन खान उन्हें ढूंढ रहे हैं. दरअसल,आर्यन के ऑफिस ने पहले रजत के कलीग को कॉन्टैक्ट किया था, जिसने रजत को बताया कि आर्यन उनसे मिलना चाहते हैं. उस वक्त रजत कनाडा में थे, लेकिन आर्यन से मिलने के लिए तुरंत मुंबई आ गए थे. उन्होंने बताया कि उन्हें डेट भी याद है 21-22 दिसंबर 2022. उन्होंने आगे बताया कि आर्यन उनसे मिलने को लेकर बहुत घबराए हुए थे और
और सोच रहे थे कि उन्हें रजत से क्या बात करनी है. उन्होंने बताया कि आर्यन को पूरा यकीन था कि वह इस रोल के लिए सिर्फ उन्हें ही चाहते हैं. अगर रजत इस ऑफर को मना कर देते तो शायद आर्यन अपनी सीरीज में इस किरदार को नहीं रखते.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.