Raj Kapoor 100th Birthday: ‘आवारा’ से ‘बेवफा’ तक, इस एक्ट्रेस संग शोमैन ने दीं 16 फिल्में, खूबसूरती के थे कायल
Raj Kapoor
Raj Kapoor 100th Birthday: कपूर खानदान को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने वाले दिवंगत एक्टर राज कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। राज कपूर ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, उन्होंने एक एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माता के तौर पर भी कई शानदार फिल्में बनाई हैं। राज कपूर साहब की 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी (Raj kapoor 100th Birthday Special) 14 दिसंबर को है, ऐसे में हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें आपके लिए रोजाना ला रहे हैं।
1 हीरोइन संग दीं 16 फिल्में
राज कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और आज भी लोग उनकी मूवीज के दीवाने हैं। राज कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में एक ही हीरोइन के साथ 16 फिल्में की थी, जिनके साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद भी किया था। 'आवारा', 'श्री 420', 'अंदाज', 'आग', 'आह', 'बरसात', 'जान पहचान', 'बेवफा', 'प्यार', 'अंबर', 'धूम', 'आशियाना', 'चोरी चोरी' और 'आह' समेत कुल 16 फिल्मों में राज कपूर ने एक ही एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर रोमांस फरमाया था।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में फूट-फूटकर रोए राज कपूर, इस हसीना के धोखे से टूट गए थे सुपरस्टार
नरगिस और राज कपूर की सुपरहिट जोड़ी
राज कपूर ने एक्ट्रेस नरगिस के साथ 16 फिल्मों में काम किया था और इन दोनों की केमिस्ट्री के भी खूब चर्चे हुआ करते थे। राज कपूर और नरगिस की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। इन दोनों की फिल्मों को लोग देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहा करते थे। शोमैन राज कपूर और नरगिस की जोड़ी अपने दौर की सुपरहिट जोड़ी थी और मगर 60 के दशक के बाद इन दोनों स्टार्स ने कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया।
खूबसूरती के कायल थे शोमैन (Raj Kapoor 100th Birthday)
शोमैन राज कपूर एक्ट्रेस नरगिस की खूबसूरती के दिवाने थे, इसलिए उन्होंने उनके साथ एक के बाद एक कई फिल्में दी थी। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जाता है कि ऑनस्क्रीन रोमांस के बाद दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के इश्क में पड़ गए थे। शादीशुदा होते हुए भी राज कपूर ने नरगिस को डेट किया था, लेकिन फिर बाद में इन दोनों का रिश्ता बुरे मोड़ पर आकर टूट गया।
यह भी पढ़ें: वो 1 फिल्म जिसने की राज कपूर के घाटे की भरपाई? इंडस्ट्री को दिलाए 2 सुपरस्टार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.