Raj kapoor 100th Birthday: वो 1 फिल्म जिसने की राज कपूर के घाटे की भरपाई? इंडस्ट्री को दिलाए 2 सुपरस्टार
Raj kapoor 100th Birthday
Raj kapoor 100th Birthday Special: हिंदी सिनेमा का वो एक्टर, जिसकी नीली आंखें आज भी उन लोगों के जहन में जिंदा हैं, जिन्होंने उनके साथ काम किया था। हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता के तौर पर कई दशक तक राज करने वाला वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान का वो चिराग थे, जिसने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। जी हां, हम राज कपूर की बात कर रहे हैं, जो भले ही आज इस दुनिया में नहीं है। मगर अपनी शानदार फिल्मों के जरिए वो हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहते हैं।
14 दिसंबर को राज कपूर साहब की 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी (Raj kapoor 100th Birthday Special) है। अपनी सालगिरह के चलते एक बार फिर राज कपूर सुर्खियों में बने हुए हैं और ऐसे में हम भी आपको उनकी जिंदगी की कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं।
इस फिल्म से राज कपूर को हुआ घाटा
दरअसल, एक्टर के तौर पर कई हिट फिल्में देने वाला राज कपूर ने बतौर फिल्म निर्माता अपने होम प्रोडक्शन से कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था। 60 के दशक में जब राज कपूर सक्सेस का स्वाद चख चुके थे,तब उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाने का फैसला किया,जिसमें उन्होंने खूब सारा पैसा लगाया। मगर जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, तो हिट होने की बजाय सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। राज कपूर को इस फिल्म से बहुत बड़ा घाटा हुआ था और आरके प्रोडक्शन को भारी नुकसान झेलना पड़ा। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'मेरा नाम जोकर' थी।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh के न्यू सॉन्ग ‘आहो राजा’ ने उड़ाया गर्दा, 1 दिन में 3.4 मिलियन व्यूज पार
राज कपूर ने नहीं मानी हार
हर कोई उस समय यही सोच रहा था कि राज कपूर अब कभी उस घाटे से उभर नहीं पाएंगे, मगर सबको गलत साबित करते हुए राज कपूर ने एक ही फिल्म से अपना सारे नुकसान को फायदे में बदल लिया था। राज कपूर ने अपनी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के फ्लॉप होते ही अपनी पूरी टीम को एक नई फिल्म का फरमान सुनाया था। हर कोई राज कपूर की उस तैयारी को देखकर सोचने लगे थे कि शायद यह उनकी आखिरी मूवी होने वाली है।
किस फिल्म ने की घाटे की भरपाई
दौर बदल चुका था और इस बदलते दौर में राज कपूर ने एक ऐसी लव स्टोरी बनाई, जो शायद आज भी लोगों की पसंदीदा प्रेम कहानी है। जी हां, राज कपूर ने एक रोमांटिक फिल्म बनाने का फैसला किया था, जिसमें उन्होंने दो नए चेहरों से इंडस्ट्री को इंट्रोड्यूस कराया था। साल 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम 'बॉबी' था। 'बॉबी' ने आरे प्रोडक्शन के घाटे को मुनाफे में तबदील कर दिया था। बॉक्स ऑफिस पर 'बॉबी' ने धमाकेदार कमाई की थी, इसके साथ ही इस फिल्म ने बॉलीवुड में नया ट्रेंड सेट कर दिया था।
इंडस्ट्री को मिले 2 सुपरस्टार
राज कपूर साहब ने 'बॉबी' से अपने छोटे बेटे ऋषि कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। वैसे तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर में ऋषि अपने पापा की फिल्मों में नजर आ चुके थे, लेकिन बतौर हीरो यह उनकी पहली फिल्म थे। ऋषि के लिए हीरोइन के तौर पर राज कपूर ने डिम्पल कपाड़िया को कास्ट किया था। इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने तहलका मचा दिया था और यह दोनों आने वाले वक्त के सुपरस्टार कहलाए।
यह भी पढ़ें: 3 साल बाद टूटी लव मैरिज, एक्टर ने डॉक्टर वाइफ से लिया डिवोर्स, फैंस भी हैरान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.