TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

सुपरस्टार पिता की सुपरफ्लॉप बेटी, जो इंडस्ट्री में नहीं बना पाई नाम

Raj Babbar Daughter Juhi Babbar Struggles: इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टारकिड्स हैं जिन्होंने अपनी एक पहचान बनाई लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कब आए और कब चले गए पता ही नहीं चला। उन्हीं में से एक नाम है राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर का, चलिए आज उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं...

इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
Raj Babbar Daughter Juhi Babbar Struggles: हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे सितारे रहे हैं जो अपने माता पिता के नाम के बूते सक्सेसफुल हुए हैं। मगर इनमें से कई सितारे ऐसे भी हैं जो इसका फायदा अच्छे से नहीं उठा पाए हैं। जी हां...हम बात कर रहे हैं ऐसे स्टार किड्स की जो आज तक उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाए हैं, जो उनके माता-पिता ने हासिल किया है। हम आपको एक ऐसे ही बड़े स्टार की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मी दुनिया में तो हैं मगर वह इतना नेम और फेम नहीं कमा सकीं कि फैंस उनको उनकी किसी चर्चित मूवी के तौर पर जान सकें।

जूही बब्बर एक 'गुमनाम' एक्ट्रेस!

दशकों से हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बड़े स्टार राज बब्बर की छोटी बेटी जूही बब्बर अपने पिता की तरह फेमस नहीं हो पाईं। जूही बब्बर ने फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में की। उनकी पहली फिल्म ही 'काश आप हमारे होते' दर्शकों को कुछ रास नहीं आई और उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गईं। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन ज्यादातर ही सपोर्टिंग किरदारों में नजर आती रहीं। मगर अपने नाम बब्बर के मुताबिक वह ख्याति हासिल नहीं कर पाईं। यह भी पढ़ें: पत्नी को धोखा दे गर्लफ्रेंड की बहन को किया प्रेग्नेंट

जूही ने कई फिल्मों में किया काम

हिंदी सिनेमा में लगातार मिल रही निराशा के बाद जूही बब्बर ने पंजाबी सिनेमा में कदम रखा. साल 2005 में उन्होंने जिम्मी शेरगिल स्टारर 'यारा नाल बहारा' मूवी की मगर उन्हें वह सेटबैक नहीं मिल सका। जिसकी वह काफी समय से उम्मीद लगा रही थी। इतना ही जूही ने एक मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनाल की साइलेंट मूवी में भी काम किया। अपने छोटे से करियर में जूही बब्बर ने संजय कपूर, नाना पाटेकर, हरमन बवेजा, रितुपर्णा सेनगुप्ता और जेनेलिया डिसूजा के साथ काम किया है। जूही ने टीवी कॉमेडी में भी कई रोल अदा किए. हालांकि, साल 2023 में जूही 'फराज' फिल्म में लीड रोल में नजर आईं हैं।

निजी लाइफ में भी रहा उतार चढ़ाव!

प्रोफशनल लाइफ से इतर निजी जिंदगी में भी एक्ट्रेस जूही बब्बर पर मसीबतों का पहाड़ टूटा। जूही बब्बर की पहली शादी साल 2007 में निर्देशक बेजॉय नांबियार के साथ हुई थी। मगर दोनों का रिश्ता शादी के बाद कुछ खास नहीं चल पाया। इसलिए शादी के सिर्फ दो साल बाद ही साल 2009 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद जूही ने टीवी के सुपरस्टार और 'क्राइम पेट्रोल' शो से अपनी खास पहचान बनाने वाले अनूप सोनी से साल 2011 में शादी की थी।खास बात है कि अनूप पहले से शादीशुदा थे। बावजूद इसके दोनों लिव-इन में रहते थे। इसके बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा। यह भी पढ़ें: ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस Nikita Ghagh कौन? जिसके न्यूड फोटो शूट से मची सनसनी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.