Raid 2 को हिट कराएंगे ये 5 किरदार, 5वें के आगे तो अजय देवगन और रितेश देशमुख भी लगे फीके
Raid 2 Hit Characters: अजय देवगन एक बार फिर आम आदमी के किरदार को जिंदा रखने के लिए स्क्रीन वापस आ गए हैं। उनकी क्राइम थ्रिलर मूवी 'रेड 2' सिनेमाघरों में आज यानी 1 मई को रिलीज हुई है। वहीं रिलीज से एक दिन पहले हुए प्रीमियर से मूवी के रिव्यू सामने आ गए हैं। ये वाकई मस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा मूवी में एक से बढ़कर एक किरदारों ने अपनी एक्टिंग से महफिल लूट ली। फिल्म के पांच किरदार ऐसे हैं जो आपके दिल में घर बना लेंगे। फैंस इनकी एंट्री पर ताली और सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। अपनी चतुर-चालाकी से इन किरदारों ने 'दादा भाई' का किरदार निभाने वाले रितेश देशमुख के छक्के छुड़ा दिए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो 5 किरदार कौन-कौन से हैं?
यह भी पढ़ें: Raid 2 Advance Booking: क्या अजय देवगन की मूवी ‘केसरी 2’ को दे पाएगी टक्कर? कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
ताऊ जी
मूवी का ये किरदार पहले पार्ट में भी आपको देखने को मिला था। पहले भाग में अजय देवगन ने अमय पटनायक बनकर ताऊ जी के घर ही रेड की थी। वहीं ये किरदार दूसरे पार्ट में भी बखूबी देखने को मिला। समय-समय पर उनके तंज चेहरे पर हंसी लाते रहे। उनकी एंट्री पर फैंस ने खूब हूटिंग की।
गीता देवी
अमय पटनायक की टीम की होनहार अफसर गीता ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी। ये किरदार श्रुति पांडे ने निभाया है। पूरी मूवी में वो अमय पटनायक की फैन बनकर अपना सरकारी काम बखूबी करती हैं। ऐसा कह सकते हैं कि वो मूवी में फिमेल अमय पटनायक बनकर उभरीं। मूवी के लास्ट में आखिरी रेड का दरवाजा तोड़कर उन्होंने कमाल ही कर दिखाया।
वकील देविंदर गहलोत
यशपाल शर्मा ने इस किरदार को निभाया। शुरुआत में उन्हें देखने से लगा कि वो एक करप्ट वकील हैं जो अपने फायदे के लिए लोगों से पैसा ऐंठते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो अमय पटनायक के साथ मिलकर अपनी चालाकी से 'दादा भाई' की असलियत से पर्दा हटाते हैं। ये भी तारीफों के काबिल किरदार रहा।
विनय बकाया
मूवी में ये किरदार बेहद अहम भूमिका निभाता है। ये दादा भाई यानी रितेश देशमुख के सारे राज अमय पटनायक को बताता है और उनके सारे अड्डों पर रेड करवाता है। हालांकि बाद में विनय का राज खुल जाता है, लेकिन अमय की टीम उन्हें बचा लेती है। इस किरदार को ब्रिजेंद्र काला ने निभाया है।
लल्लन सुधीर
रेड 2 में जिस किरदार ने सबसे ज्यादा महफिल लूटी वो कोई और नहीं बल्कि लल्लन का किरदार ही था। इसे अमित सियाल ने निभाया था। दूसरे हाफ में इस किरदार की एंट्री होती है और ये अपनी हल्की फुल्की बेईमानी से फिल्म के विलेन रितेश देशमुख के होश उड़ा देते हैं। शानदार क्लाइमैक्स का पूरा क्रेडिट अमित सियाल को ही गया है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर थिएटर के बाद कहां होगी स्ट्रीम? मूवी से मिला हिंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.