---Advertisement---

Raid 3 पर बड़ा अपडेट, ‘रेड 2’ के रिलीज से पहले ही मेकर्स ने तीसरा पार्ट किया कंफर्म?

Raid 3 Latest Update: 'रेड 2' की रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने रेड 3 कंफर्म कर दी है। आइए आपको भी बताते हैं मेकर्स ने क्या कुछ कहा?

Raid 3 Latest Update: अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। 1 मई को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जब से मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। 'रेड 2 की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने 'रेड 3' की पुष्टि कर दी है। हाल ही में प्रमोशनल इवेंट के दौरान मेकर्स ने इसके पार्ट 3 पर बात की। आइए आपको भी बताते हैं मेकर्स ने तीसरे पार्ट को लेकर क्या कुछ कहा? यह भी पढ़ें: Kesari 2 और Jaat से कितनी पीछे Ground Zero? जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्या बोले मेकर्स?

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत ने तीसरे पार्ट पर मुहर लगा दी। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा कि जब हम पहले पार्ट पर काम कर रहे थे, तभी हमने दूसरे पार्ट का विचार कर लिया था। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद जब हमले दूसरे पार्ट पर काम करना शुरू किया तो तभी हमारे मन में तीसरा पार्ट का भी विचार आया। इस पर को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने कहा, 'रेड 3 तो आएगी, जरूर आएगी।'

भूषण कुमार का फ्रेंचाइजी से जुड़ाव

फिल्म निर्माताओं की इस स्टेटमेंट के बाद से ये तो क्लीयर हो गया है कि मेकर्स 'रेड 3' बनाने की पूरी प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं भूषण कुमार ने रेड फ्रेंचाइजी से भी बात करते हुए कहा कि इससे उनका गहरा जुड़ाव है, क्योंकि ये आयकर अधिकारी और देश भर में अवैध धन का पता लगाने के प्रयासों की कहानी बताती है। उन्होंने आगे कहा, 'जब हमने फिल्म बनाना शुरू किया तो फिल्म की स्क्रिप्ट और किरदारों में एक अलग कॉन्फिडेंस झलका।'

'रेड 2' का फैंस को इंतजार

'रेड' को भी ऑडियंस का काफी प्यार मिला था। वहीं अब दूसरे पार्ट का भी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अजय देवगन के साथ-साथ मूवी में रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और सुप्रिया पाठक लीड रोल में हैं। यह भी पढ़ें: 23 साल की एक्ट्रेस के घर आई बेबी गर्ल, क्या बिना शादी के तीसरी बार बनीं मां?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.