Rahul Dev Birthday: कोई फिल्म हो या वेब सीरीज या फिर टीवी सीरियल बिना विलेन को कंप्लीट ही नहीं होता। हर किसी में कोई न कोई ऐसा किरदार होता ही है जो कहानी में ट्विस्ट लाने का काम करता है। आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो भी एक ऐसा ही स्टार है जिसने अपने नेगेटिव किरदार से ही फेम पाया है। दरअसल हम किसी और की नहीं बल्कि राहुल देव (Rahul Dev) की बात कर रहे हैं जिनका आज बर्थडे है। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है।
हालांकि वो उनमें विलेन के रोल में नजर आए, लेकिन कहीं न कहीं हीरो पर भारी पड़े। अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। चलिए राहुल के जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले तो उन्हें मुबारकबाद देते हैं। अब उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।
कमिश्नर पिता का बेटा कैसे बना विलेन
इंडस्ट्री के खूंखार खलनायक कहे जाने वाले राहुल देव का जन्म 27 सितंबर 1968 को दिल्ली में हुआ था। राहुल एक ऐसी फैमिली से आते हैं जहां उनके पिता दिल्ली के कमिश्नर थे। हालांकि फैमिली वाले चाहते थे कि वो भी अपने करियर में कुछ ऐसा ही करें लेकिन राहुल ने एक्टिंग चुनी और आ गए मुंबई। एक्टिंग का सफर फिल्म ‘चैंपियन’ से शुरू हुआ जो साल 2000 में आई थी। इसमें उनके साथ लीड रोल में मनीषा कोइराला थीं।
यह भी पढ़ें: नोकझोंक से हुई प्यार की शुरुआत, 7 साल छोटे परमीत को दिया दिल, अर्चना ने आधी रात को भागकर की शादी
बीवी की मौत का था सदमा
राहुल देव ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर हिट फिल्म दी। हालांकि पहचान उन्हें विलेन के रोल से ही मिली। अपने किरदार से वो हीरो के रोल पर भी भारी पड़ते थे। लेकिन उन्हें तब तगड़ा सदमा लगा जब साल 2009 में उनकी बीवी की मौत कैंसर से हो गई। दोनों ने साल 1998 में रीना के साथ लव मैरिज की थी।
18 साल छोटी गर्लफ्रेंड को कर रहे डेट
राहुल देव ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्टर ने पहले अपनी वाइफ की मौत का गम झेला, फिर बेटे सो सिंगर फादर बन पाला। हालांकि वो बीते कई सालों से अपने से 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड मुग्धा गोडसे से लिव-इन में रह रहे हैं।
दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं है। अभी तक उनकी शादी की खबरें सामने नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद महज इतनी रह जाएगी ‘रंगीला गर्ल’ की नेटवर्थ, 10 साल छोटे पति रखते हैं करोड़ों की संपत्ति!