TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

आर्यन खान का कमरा कौन सा है? राघव जुयाल ने शेयर किया शाहरुख खान के मन्नत का एक्सपीरियंस,कहा- ‘एयरपोर्ट एंट्री है’

Raghav Juyal On Visiting Mannat: राघव जुयाल ने हाल ही में अपने मन्नत जाने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने मन्नत में एंट्री को लेकर कहा कि बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा महसूस होता है.

राघव जुयाल ने बताया कैसा है शाहरुख खान का मन्नत (photo source- shahrukh khan fan page)

Raghav Juyal On Visiting Mannat: आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दमदार एक्टिंग की वजह से राघव जुयाल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने परवेज का किरदार निभाया है. हाल ही में राघव ने बातचीत के दौरान बताया कि वो फिल्म में अपने किरदार को लेकर कंफ्यूज थे और उन्होंने इस बारे में आर्यन खान से बात भी थी. इसके अलावा उन्होंने अपने मन्नत के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की.

मन्नत का एक्सपीरियंस?

राघव जुयाल लंबे वक्त से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन किंग खान के घर के अंदर जाने का मौका उन्हें दो साल पहले मिला जब आर्यन खान ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था. एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ये एक्सपीरियंस उनके लिए बहुत अलग था. वो बताते हैं कि जब वो पहली बार मन्नत के अंदर आए वहां एक स्कैनर था जैसा एयरपोर्ट पर होता है. उन्हें उस स्कैनर से होकर गुजरना पड़ा था क्योंकि उस वक्त लोग पूछा करते थे कि वो कौन हैं? क्या वो काम की तलाश में वहा आए हैं?

राघव जुयाल ने पूछा आर्यन खान का कमरा

राघव जुयाल आगे बताते हैं कि अंदर जाने के बाद उनकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा हो गई थी और उन्होंने गलती से आर्यन से पूछ लिया कि उनका कमरा कौन सा है? जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि शाहरुख के घर में कमरे नहीं पूरे फ्लोर होते हैं. जिसके बाद आर्यन खान मुस्कुराते हुए उनसे ऊपर चलने को कहते हैं. राघव ने बताया कि ऊपर जाने के बाद साथ बैठे खूब हंसी मजाक किया.

राघव की मां का रिएक्शन?

राघव जुयाल ने बताया कि इस मुलाकात के बारे में उन्होंने अपनी मां को बताया जिसके बाद वो भी काफी एक्साइटेड हो गई और उनसे घर के बारे में कई सारे सवाल पूछने लगीं कि घर अंदर से कैसा है? क्या उन्होंने शाहरुख की लाइब्रेरी देखी? जिसपर राघव उन्हें मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि वो घर ब्रोकर के तौर पर नहीं गए थे. राघव ने बताया कि मन्नत जाना उनके लिए इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि उनके परिवार में सभी लोग शाहरुख खान के फैन हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.