फेमस कार्टून को ‘आवाज’ देने वाली आवाज खामोश, ब्रेस्ट कैंसर ने ले ली जान
इमेज क्रेडिट: Social Medai
Rachael lillis Death: इन दिनों टीवी स्टार हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, हालांकि उनका इलाज चल रहा है और वो पहले से रिकवर भी हो रही हैं। लेकिन फिर भी फैंस को एक्ट्रेस की सेहत की बहुत चिंता है, इसके पीछे की वजह है खतरनाक बीमारी। जी हां, हर दिन किसी न किसी के ब्रेस्ट कैंसर से मरने की खबर जो सामने आती है। अब हाल ही में एक ऐसी हस्ती जिसकी आवाज का बच्चों पर जादू चलता था ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कई प्रकार की आवाज निकालने में काबिल रेचेल लिलिस (Rachael lillis) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है।
दोस्त ने की मौत की पुष्टि
रेचेल लिलिस की मौत की पुष्टि उन्हीं की साथी कलाकार वेरोनिका टेलर ने की, जो इस फेमस शो की मुख्य पात्र ऐश केचम की मूल आवाज थीं। वेनेरिका ने अपनी दोस्त को याद कर लिखा- हम सभी रेचेल लिलिस को उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए याद करेंगे। उन्होंने अपनी आवाज के जादू से और अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से बच्चों की छुट्टी को रोचक बनाया। ऐसे में उन्हें उनके काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नींद में छिन गईं मशहूर कॉमेडियन-एक्टर की सांसें
कैसे हुई मौत
रेचेल लिलिस की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया। उनकी आवाज का ऐसा जादू चलता था कि बच्चे को बच्चे बड़े भी दीवाने थे। रेचेल ने पोकेमॉन जैसे कार्टून में अपनी आवाज दी है। इस कार्टून को बच्चों द्वारा सबसे ज्यादा देखा जाता था। जानकारी के लिए बता दें कि अब रेलेल लिलिस हमारे बीच में नहीं रही। ब्रेस्ट कैंसर ने उनकी जान ले ली। हालांकि उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वो इस जानलेवा बीमारी के आगे हार गईं और 46 की उम्र में दुनिया को छोड़ गईं। इस खबर से अगर सबसे ज्यादा कोई दुखी हैं तो वो हैं बच्चे जो कार्टून देखने के शौकीन हैं।
रिचेल का 20 साल का करियर
रिचेल लिसिस अपनी आवाज के लिए जानी जाती थीं। उनकी शानदार आवाज की वजह से इंडस्ट्री में उनकी खास पहचान बनीं। रिचेल के बारे में बात करें तो उन्होंने बोस्टन और न्यूयॉर्क शहर से पढ़ाई करने के बाद 1997 में पेशेवर रूप से काम करना शुरू किया। ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने वॉयस-ओवर का काम जारी रखा तथा वीडियो गेम, ऑडियोबुक और एनीमे में अपनी प्रतिभा का योगदान दिया। रसेल ने अपने 20 से अधिक साल के करियर में 120 से अधिक शो में अपनी आवाज दी है।
उन्होंने अपने करियर में पोकेमॉन, हंटर x हंटर, रिवोल्यूशनरी गर्ल यूटेना, बर्सर्क, सोनिक एक्स, तथा सुपर स्मैश ब्रदर्स जैसे शो में अपनी आवाज के जादू से लोगों को एंटरटेन किया है।
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से 39 साल की मशहूर सिंगर का निधन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.