Raaj Kumar Birth Anniversary: राजुकमार हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं. उस दौर में भी वो अपने आइकोनिक डायलॉग्स के लिए खूब सुर्खियां बटोरा करते थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स बोले हैं जो आज भी दर्शकों के जहन में है. इस लिस्ट में पहला नाम 1993 में आई फिल्म 'तिरंगा' का है. इसमें राजकुमार ने सूर्यदेव सिंह का किरदार निभाया था. उनके साथ नाना पाटेकर, ममता कुलकर्णी, आलोक नाथ और राकेश बेदी जैसे एक्टर्स भी इसमें शामिल थे. फिल्म ने राजकुमार ने एक से बढ़कर एक डायलॉग बोले थे. जैसे 'ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से..बंदा डरता है तो सिर्फ परवरदिगार से' और 'हम तुम्हें वो मौत देंगे जो ना तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और ना ही कभी किसी मुजरिम ने सोची होगी'. इस फिल्म को आप 'जी 5' पर देख सकते हैं.
सौदागर
साल 1991 में आई एक्शन- रोमांटिक फिल्म 'सौदागर' में राजकुमार ने ठाकुर राजेश्वर सिंह का किरदार निभाया था. उनके साथ दिलीप कुमार भी लीड किरदार निभा रहे थे. मनीषा कोइराला,जैकी श्रॉफ,विवेक मुशरान,अमरीश पुरी और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी फिल्म में भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से राजकुमार का एक डायलॉग 'जानी..हम तुम्हें मारेंगे, और जरूर मारेंगे…लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा' खूब मशहूर हुआ था. ये बात उन्होंने फिल्म में धमकी के तौर पर कही थी. इसे आप 'एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले' और 'जी 5' पर देख सकते हैं.
बेताज बादशाह
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'बेताज बादशाह' में राजकुमार ने कई ऐसे डायलॉग बोले थे जो आज भी दर्शकों को याद है. जैसे 'जब तुम दूसरों की ज़मीन खोदोगे तो तुम्हें मिट्टी और पत्थर मिलेंगे… और अगर तुम मेरी ज़मीन खोदोगे तो तुम्हें मेरे दुश्मनों के सिर मिलेंगे'. इसके अलावा उनका दूसरा डायलॉग 'जब हम मुस्कुराते हैं… तो दुश्मनों के दिल दहल जाते हैं' और 'मैं अपने पैरों की आवाज से हवा की दिशा बदलता हूं'. फिल्म में उन्होंने राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाया था. उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा, ममता कुलकर्णी और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ये फिल्म 'प्राइम वीडियो' पर अवेलेबल है.
पब्लिक पुलिस
साल 1990 में आई थ्रिलर फिल्म 'पब्लिक पुलिस' में राजकुमार ने सीबीआई ऑफिसर जगमोहन आजाद का किरदार निभाया था. उनके साथ नसीरुद्दीन शाह , कबीर बेदी, पूनम ढिल्लन और प्रेम चोपड़ा भी लीड रोल निभा रहे थे. इस फिल्म में राजकुमार का एक डायलॉग 'शेर की खाल पहचान आज तक कोई आदमी शेर नहीं बन सका' लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुआ था और आज भी दर्शक उनके डायलॉग को सुनकर थम जाते हैं.
मरते दम तक
राजकुमार की फिल्म 'मरते दम तक' साल 1987 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने सब इंस्पेक्टर राणा का किरदार निभाया था. उनके साथ गोविंदा, शक्ति कपूर,आलोक नाथ,ओम पुरी और परेश रावल भी इस फिल्म में शामिल थे. फिल्म में राजकुमार के एक से बढ़कर एक डायलॉग थे, जिनमें से एक है 'हम तुम्हें ऐसी मौत मारेंगे…तुम्हारी आने वाली नसलों की नींद भी उस मौत के खौफ से उड़ जाएगी' और 'हम कुत्तों से बात नहीं करते'. ये फिल्म 'अमेजन प्राइम वीडियो' और 'एयरटेल एक्सस्ट्रीम' जैसे प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
बुलंदी
राजकुमार की फिल्म 'बुलंदी' साल 1981 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर सतीश खुराना का किरदार निभाया था. उनके साथ आशा पारेख,डैनी डेन्जोंगपा और किम ने भी लीड किरदार निभाए थे. इस फिल्म से राजकुमार का डायलॉग 'हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं… हमसे जमाना खुद हैं… जमाने से हम नहीं' खूब फेमस हुआ था. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
वक्त
साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त' में राजकुमार ने राजा चिनॉय का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ सुनील दत्त, शशि कपूर और शर्मिला टैगोर, जैसे कलाकार शामिल थे. इस फिल्म में राजकुमार ने कई ऐसे डायलॉग बोले जिन्हें सुनकर आज भी दर्शक खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाते हैं. उनमें से एक है 'जिनके अपने घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते' और 'ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं, हाथ कट जाए तो खून निकल आता है' . इस फिल्म को आप 'जियो हॉटस्टार' पर देख सकते हैं.