क्या ‘Aap Jaisa Koi’ के बाद रोमांटिक फिल्में नहीं करेंगे R Madhavan? बोले- शायद ये मेरा आखिरी मौका…
Photo Credit- Social Media
आर माधवन और फातिमा सना शेख की नई फिल्म 'आप जैसा कोई' इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म उम्रदराज लोगों के बीच पनपते प्यार और साथ की खूबसूरत कहानी को दिखाती है। ताजगी भरी कहानी और दोनों कलाकारों की गहरी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में माधवन ने इस फिल्म और रोमांटिक रोल्स को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि 'आप जैसा कोई' शायद उनकी आखिरी रोमांटिक फिल्म हो सकती है।
माधवन ने बताया क्यों यह हो सकती है उनकी आखिरी रोमांटिक फिल्म
जस्ट टू फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में माधवन ने कहा कि जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि मैं इस उम्र में एक ऐसी रोमांटिक कहानी कर सकता हूं जो रियल लगे। शायद ये मेरा आखिरी मौका है रोमांस करने का स्क्रीन पर, इसलिए मैंने हां कहा।
माधवन ने 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से रोमांटिक हीरो के तौर पर जबरदस्त पहचान बनाई थी। इस फिल्म में उनके किरदार 'मैडी' को आज भी लोग याद करते हैं। इसके बाद भी उन्होंने 'अलाईपायुथे', 'दिल विल प्यार व्यार', 'तनु वेड्स मनु' और इसके सीक्वल जैसी फिल्मों से अपनी रोमांटिक इमेज को कायम रखा।
'आप जैसा कोई' की कहानी क्या है?
इस फिल्म में माधवन ने 42 साल का श्रेनु त्रिपाठी का किरदार निभाया है, जो अपनी जिंदगी, प्यार और नए मौकों के बीच फंसे होते हैं। फातिमा सना शेख ने मधु बोस का रोल निभाया है। दोनों का रिश्ता एक सादा लेकिन गहराई भरी कहानी बनता है, जो दर्शाता है कि उम्र चाहे कोई भी हो, प्यार सच्चे साथी के साथ कहीं भी और कभी भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘Dhurandhar’ से पहले देखें Sara Arjun की ये 5 शानदार फिल्में, एक्टिंग की दुनिया में पहले ही बना चुकी हैं पहचान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.