TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

साउथ की फेमस एक्ट्रेस Pushpalatha का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Pushpalatha passed away: प्रोड्यूसर केपी चौधरी के सुसाइड के बाद अब एक और मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। 5 फरवरी को साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पलता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Pushpalatha death
Pushpalatha passed away: साउथ सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आई है। प्रोड्यूसर केपी चौधरी के सुसाइड के बाद अब एक और मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। 4 फरवरी को साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पलता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है, पुष्पालता के अचानक निधन की खबर से उनके फैंस सदमे में है। 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वालीं पुष्पलता ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। यह भी पढ़ें: मशहूर प्रोड्यूसर डबल मर्डर केस में दोषी करार, 7 औरतों के रेप केस में भी निकले गुनाहगार

नहीं रहीं एक्ट्रेस पुष्पलता

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पुष्पलता ने चेन्नई में 87 वर्ष की उम्र में बीते दिन आखिरी सांस ली। कथित तौर पर एक्ट्रेस लंबी बीमारी से जूझ रही थीं, वो अपने घर पर ही थीं। अपने एक्टिंग करियर में पुष्पलता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की थी। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो एक भरतनाट्यम डांसर भी थीं।

सदमे में एक्ट्रेस का परिवार (Pushpalatha passed away)

पुष्पलता की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनको नानुम ओरु पेन की शूटिंग के वक्त एक्टर और फिल्म निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया था। एवीएम राजन और पुष्पलता ने एक दूसरे से शादी की और दोनों की दो बेटियां भी हैं। उनकी एक बेटी का नाम महालक्ष्मी है, तमिल एक्ट्रेस हैं।पुष्पलता की बेटियों के भी बच्चे हैं और उनके अचानक दुनिया से चले जाने से पूरे परिवार में दुख का माहौल है।

कायल देवराज ने जताया शोक

सोशल मीडिया पर फैंस अपनी पसंदीदा दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पलता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है, इस खबर से फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। इस बीच साउथ की जाने-माने एक्‍टर कायल देवराज ने भी एक्ट्रेस पुष्पलता के निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'एवीएम राजन की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पलता का निधन हो गया है।' यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फैंस को दी गुड न्यूज! Valentine’s Day पर करेंगी नई शुरुआत, पूरा हुआ ड्रीम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.