TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘#2024RulePushpaKa’ क्यों हो रहा है ट्रेंड? Pushpa 2 के मेकर्स ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन के फैंस की एक्साइटमेंट

Pushpa 2 The Rule Poster Out: न्यू ईयर विश करते हुए पुष्पा 2 के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

image credit: e24 edit
Pushpa 2 The Rule New Year Poster Out: साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया था। न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म के मेकर्स ने 'पुष्पा द रूल' (Pushpa 2 The Rule) का नया पोस्टर जारी किया है और इसी के साथ उन्होंने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर बंवडर उठाने की बात करके फैंस की एक्साइटमेंट को भी दोगुना कर दिया है।

2024 रूल पुष्पा का (Pushpa 2 The Rule New Year Poster Out) 

'पुष्पा द रूल' (Pushpa 2 The Rule) का जब से ऐलान हुआ है, तभी से फैंस के बीच मूवी को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें हैप्पी न्यू ईयर के साथ हैशटैग के साथ '2024 रूल पुष्पा का' लिखा हुआ है। सबसे नीचे उसमें एक हाथ दिखाई दे रहा है, जो पहले पोस्टर भी नजर आया था।

मेकर्स का खास पोस्ट (Pushpa 2 The Rule) 

'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के मेकर्स ने एक्स अकाउंट पर पुष्पा के पोस्टर के साथ ट्वीट कर लिखा, 'पुष्पा राज इस साल दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए वापस आ रही हैं... आप सभी अपने साल पर महत्वाकांक्षा और दृढ़ संकल्प के साथ राज करें और आपको वह सब कुछ मिले जो आप चाहते हैं। नया साल मुबारक हो 2024'

कब रिलीज होगी Pushpa 2

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) की मच अवेटेड मूवी 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह फिल्म इस साल 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है। 15 अगस्त 2024 को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.