TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Pushpa 2 की फैंस ने मरते हुए बचाई जिंदगी, पति को लीवर किया था दान

Pushpa 2 Premiere Stampede: पुष्पा 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद में मची भगदड़ में अल्लू अर्जुन की फैन रेवती ने जान गंवा दी। वहीं रेवती ने पति की जान बचाने के लिए लीवर दान किया था। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं?

Pushpa 2 Premiere Stampede: पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले ही दिन मूवी ने 175 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं हैदराबाद के संध्या थिएटर में मूवी के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में रेवती नाम की एक महिला ने अपनी जान गंवा दी। साथ ही महिला का बेटा श्रीतेज घायल हो गया। अब रेवती के पति भास्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से उनके बारे में बातचीत की है। भास्कर ने बताया कि रेवती ने उनकी जान बचाने के लिए लीवर दान किया था। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

प्रीमियर के दौरान हुआ हादसा

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था। उस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। वहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। वहां रेवती, भास्कर, उनका छोटा बेटा श्रीतेज और उनकी छोटी बहन सान्वी भी मौजूद थे। उसी भगदड़ में रेवती की जान चली गई।

2023 में रेवती ने पति की बचाई थी जान

वहीं भास्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से अपनी दिवंगत पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा, 'साल 2023 में मुझे लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। तब रेवती ने मुझे लीवर दान करके मेरी जान बचाई थी।' उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'उसने मुझे जीवन दे दिया और खुद चली गई।' भास्कर ने बताया कि रेवती अनियंत्रित भीड़ में अपने बेटे की रक्षा करते हुए घायल हो गई, जिस वजह से उनकी जान चली गई। वहीं श्रीतेज को भी अस्पताल में गंभीर हाइपोक्सिया और फेफड़ों की चोट का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: कमाई में गिरावट पर पुष्पा 2 ने तोड़े रिकार्ड

पति ने बताई घटना

भास्कर ने घटना के दिन को याद करते हुए पूरा मामला बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने सान्वी को थिएटर के बगल वाली गली में अपने ससुराल वालों के घर छोड़ने का फैसला लिया। जब मैं वापस लौटा तो रेवती और श्रीतेज वहां नहीं थे। मैंने रेवती को कॉल किया तो उसने कहा कि हम थिएटर के अंदर हैं और वो लास्ट बार मेरी उससे बात हुई थी।' भास्कर ने कहा कि मेरे बेटे को किसी अजनबी ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं पत्नी का कोई अता-पता नहीं था। फिर बहुत समय बाद कुछ पुलिस वालों ने खबर दी और मेरी दुनिया उजड़ गई।

घटना पर क्या बोले अल्लू अर्जुन?

वहीं घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने भी अपनी संवेदनाएं शेयर की थी। साथ ही अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर परिवार को आश्वासन दिया था कि पूरी फिल्म टीम परिवार के साथ है। साथ ही उन्होंने परिवार की सहायता के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी। यह भी पढ़ें: Raj kapoor से दुखी क्यों रहते थे सिंगर? लता मंगेशकर ने रिवील की थी वजह

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.