Pushpa 2 OTT Streaming Rights: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं और मूवी इसी साल पर्दे पर दस्तक देने वाली है। मगर रिलीज से पहले ही मेकर्स ने मोटी कमाई कर डाली है। रिलीज के 4 महीने पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं और इस तरह फिल्म डिजिटल राइट्स के मामले में सबसे ज्यादा महंगी भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है।
किसने खरीदे ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स?
‘पुष्पा द रूल’ के ओटीटी राइट्स (Pushpa 2 OTT Streaming Rights) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, फिल्म के ओटीटी राइट्स एक मोस्ट पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म ने खरीद लिए है। ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बीच करोड़ों में डील हुई है और इस डील के साथ ही मेकर्स ने आधा बजट निकाल लिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म थियेटर रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
कितने में बिके ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स?
आकाशवाणी की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने ‘पुष्पा 2’ के डिजिटल राइट्स 270 करोड़ रुपये में खरीदे (Pushpa 2 OTT Streaming Rights) हैं। इस तरह फिल्म डिजिटल राइट्स के मामले में चौथी सबसे महंगी इंडियन फिल्म बन गई है। ‘पुष्पा: द राइज’ के सुपरहिट होने के बाद से ही ‘पुष्पा 2’ को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है और इसी क्रेज की वजह से मूवी के ओटीटी राइट्स मोटी कीमत पर बिके हैं।
कितना है ‘पुष्पा 2’ का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म को बनाने में पूरे 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स के लिए मेकर्स ने 270 करोड़ वसूले हैं, जो एक अच्छी डील है। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: ‘गिवअप करना चाहूंगा…’ 39 की उम्र में शादी के सवाल पर एक्टर ने कही ये बात, सुन गर्लफ्रेंड भी हो जाएंगी शॉक्ड!