---Advertisement---

Allu Arjun की ‘पुष्पा 2’ ने पहले शनिवार को किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर चला जादू

Pushpa 2 Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने अपना बजट तीन दिनों में ही पार कर लिया है।

Pushpa 2 Collection Worldwide
Pushpa 2 Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का 3 साल से फैंस इंतजार कर रहे थे। रिलीज के बाद ये फिल्म अपनी कमाई की स्पीड को धीमा करने के बिलकुल भी मूड में नहीं है। इसने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करके चौंका दिया। अब वल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मामले में मेकर्स से लेकर फिल्म के स्टारकास्ट और फैंस इस खुशी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन

'पुष्पा 2' का तीसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। यानी फिल्म ने तीन दिन में ही कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 294 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने टोटल 449 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने टोटल 600 करोड़ पार कर लिया।

रमेश बाला ने किया ट्वीट

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म के 600 करोड़ रुपए की कमाई का एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, "3 दिनों में 'पुष्पा द रूल ने' वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कमाई कर चुकी है। भारतीय सिनेमा में सबसे फास्ट कमाई कर रही है।" उम्मीद है कि फिल्म पहले सप्ताह में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है। यह भी पढ़ें:  Govinda की बेटी का 35 साल बाद छलका दर्द, बोलीं- पापा कभी साथ नहीं थे

 'पुष्पा 2' इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस 164 करोड़ रुपए कमाए थे। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड सेट कर दिया था। इसके दूसरे दिन यानी शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन तीसरे दिन 115 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के चौथे दिन के अब तक के आंकड़ों की बात करें तो खबर लिखने तक फिल्म ने 61.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। पुष्पा 2 के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो  448.97 करोड़ रुपए फिल्म ने कमा लिए हैं। यह भी पढ़ें: Raghav Chadha- Parineeti Chopra: खेत-खलिहान में छुप-छुप कर मिलते थे कपल?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.