Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: गिरावट के बाद भी ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 600 करोड़ पार, जानें छठे दिन की कमाई
Pushpa 2 Box Officie
Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। इस फिल्म ने एनिमल से लेकर RRR, कल्कि, जवान, स्त्री 2 तक बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड कमाई के मामले में तोड़े हैं। अब ये वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्मों की कमाई एक डिजिट में होने लगती है। वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म की अभी भी डबल डिजिट में कलेक्शन हो रहा है। पुष्पा 2 के छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की पांचवे दिन से कमाई में गिरावट आई है। आइए जानते हैं कि कितना रहा कलेक्शन?
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 ने रिलीज के छठे दिन 52.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई के मंगलवार यानि छठवे दिन सबसे कम की हुई है। इस कलेक्शन में फिल्म ने तेलुगू वर्जन ने 11 करोड़ रुपये, इसमें हिंदी वर्जन ने 38 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 2.60 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 0.4 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 0.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
पुष्पा 2 की कमाई
फिल्म पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपए कमाए थे। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड सेट कर दिया था। इसके दूसरे दिन यानी शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी गई थी। तीसरे दिन फिल्म ने 119.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया और चौथे दिन इस फिल्म ने 141.05 करोड़ की कमाई हुई थी। पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट के साथ 64.45 करोड़ की कमाई हुई थी। पुष्पा 2 के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल 645.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में इतिहास रचने वाली ‘पुष्पा 2’ इस जगह पर फ्लॉप, 40 करोड़ की फिल्म ने दी मात
जल्द फिल्म करेगी 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री
पुष्पा 2 ने 6 दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की एंट्री 600 करोड़ के क्लब में हो गई है। पहले वीक खत्म होते ही फिल्म की 1000 करोड़ पार करने की उम्मीद है। IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्मों में आमिर खान की 'दंगल', राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली - द कंक्लूजन' और RRR जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही Parineeti बन गई थीं ‘मिसेज चड्ढा’, Raghav ने क्यों बोला ‘अमीर पत्नी का गरीब पति’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.