Pushpa 2 BO Collection Day 5: अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई धड़ाम, जानें कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection
Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। तगड़ी ओपनिंग करके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स सेट कर दिए हैं। फिल्म ने चार दिनों में ही स्पीड की कमाई कर अपना बजट निकाल लिया है। विकेंड के दिनों में भी पैन इंडिया फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बज बना रहा। लेकिन सोमवार को फिल्म थककर ठंडी पड़ती हुई नजर आ रही है। पांचवें दिन फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है। आइए जानते हैं पुष्पा 2 का पांचवें दिन के आंकड़े।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 की कमाई में काफी गिरावट देखी गई। Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने पांचवे दिन महज 64.1 करोड़ रुपए की कमाई की है। टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों में 593.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
पुष्पा 2 ने चार दिनों में की इतनी कमाई
फिल्म पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस 164.25 करोड़ रुपए कमाए थे। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड सेट कर दिया था। इसके दूसरे दिन यानी शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी गई थी। तीसरे दिन फिल्म ने 119.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया और चौथे दिन इस फिल्म ने 141.05 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 का ‘शेखावत’ कौन? जिनके नाम पर भड़का राजपूत समाज
पुष्पा 2 ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो पांचवें दिन लगभग 81 करोड़ की गिरावट देखी गई है। वहीं साथ ही साथ इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन जल्द 1000 करोड़ रुपए का पार करने की उम्मीद है। वहीं इस फिल्म ने अपने बजट के पैसे कमा लिए हैं। पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर से लेकर एनिमल, RRR, कल्कि, जवान, स्त्री 2 से लेकर की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Baby John Trailer: शाहरुख-सलमान की ‘सस्ती’ कॉपी लगे वरुण धवन, ‘बेबी जॉन’ में नहीं दिखा नयापन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.