The Traitors Purav Jha Shares Emotional Post: करण जौहर के ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने शो जीत भी लिया है। वहीं दूसरी ओर शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले यूट्यूबर पूरव झा ने शो को हारने के बाद भी लोगों का दिल जीत लिया है। पूरव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में अपने फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है। साथ ही उन्होंने रोते हुए फोटोज भी शेयर की हैं। आइए आपको भी बताते हैं पूरव ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?
यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद की किन 5 खूबियों ने बनाया The Traitor का विनर, प्राइज मनी से क्यों कटे 30 लाख?
पूरव ने जीता फैंस का दिल
पूरव झा ने शो में ट्रेटर बनकर गेम को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बना दिया। वहीं अपनी स्मार्टनेस और स्ट्रेटजी से पूरव ने शो में फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि लास्ट एपिसोड में पूरव शो से बाहर हो गए और शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके। भले ही पूरव शो ना जीते हों लेकिन उनके फैंस की नजरों में वो ही विनर हैं।
शेयर किया इमोशनल पोस्ट
पूरव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने रोते हुए कुछ फोटोज शेयर कीं। साथ ही पूरव ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं कल रात फ्लाइट में रो रहा था, इसलिए नहीं कि मैं शो नहीं जीत पाया बल्कि आपका प्यार देखकर मैं इमोशनल हो गया। मैंने जो आपके मैसेज देखे कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में कभी इतना प्यार मिलेगा। कुछ लोग दुखी हैं और बोल रहे हैं कि आप क्यों नहीं जीते। हैलो दोस्तों… मैं जीत गया हूं। आप सबका प्यार मेरे लिए जीत से कम नहीं है। द ट्रेटर्स मेरे लिए रोलर कोस्टर था। भले ही मैं ट्रेटर के रूप में हार गया लेकिन आपके प्यार ने मुझे विनर बना दिया।’
गेम में दिखाई चालाकी
यूट्यूबर का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए प्यार दिखा रहे हैं। बता दें शो में पूरव ही एक ऐसे ट्रेटर थे जो लास्ट तक गेम में बने रहे। वहीं उन्होंने बड़े ही चालाकी से इनोसेंट्स का खेल भी खत्म किया। सोशल मीडिया पर भी वो काफी वायरल हुए, लोगों ने उनके गेम को काफी पसंद किया।
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez को दिल्ली HC से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR रद्द करने की याचिका खारिज