TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे सिंगर Millind Gaba, वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज

Millind Gaba Pria Beniwal Pregnancy Announcement: पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने 1 फरवरी को एक दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट की हैं। मिलिंद और प्रिया शादी के 3 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं।

Millind Gaba FILE PHOTO
Millind Gaba Pria Beniwal Pregnancy Announcement: 'करेंगे दारू पार्टी' और 'नजर लग जाएगी' जैसे पंजाबी गानों से फेमस होने वाले पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा के घर से गुड न्यूज आई है। पॉपुलर पंजाबी सिंगर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा की वाइफ पत्नी बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं। सिंगर जल्द ही पापा बनने वाले हैं और यह न्यूज उन्होंने सोशल  मीडिया पर खास अंदाज में शेयर की है। इस खुशखबरी के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में भोजपुरी एक्ट्रेस के जाने पर भड़के लोग, आखिर क्यों कर रहे ट्रोल

पापा बनने वाले हैं मिलिंद गाबा 

पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने 1 फरवरी को एक दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट की हैं। मिलिंद और प्रिया शादी के 3 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं और यह गुड न्यूज उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर की है। कपल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं और फिर पीछे की सीट पर देखने के लिए मुड़ते हैं। इसके बाद मिलिंद बेबी कार सीट को एडजस्ट करते हैं, जो उनके माता-पिता बनने की ओर इशारा करता है।

शादी के 3 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

मिलिंद और प्रिया ने इस स्पेशल तरीके से अपनी बेबी के आने की घोषणा की है, इसके साथ लास्ट में एक कैप्शन भी आता है। जो इशारा करता है कि कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। मिलिंद गाबा अपने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल से 16 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। मिलिंद और प्रिया को फैंस वीडियो पर कमेंट कर जल्द माता-पिता बनने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

PUBG ने बना दी जोड़ी

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 1 का हिस्सा रह चुके सिंगर मिलिंद गाबा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी और प्रिया की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। सिंगर ने बताया था कि वो दोनों ऑनलाइन गेम PUBG के द्वारा  मिले थे, वह इस खेल में नई थी और हम गेम को लेकर अपने लगाव की वजह से एक-दूसरे से जुड़े थे और धीरे-धीरे हम बात करने लगे और अक्सर मिलने लगे, हमारे आस-पास के सभी लोगों को हमारा रिश्ता पसंद आने लगा।  
यह भी पढ़ें: Ashneer Grover ने सलमान खान पर निकाली भड़ास, बोले- ‘अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने…’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.