Jaswinder Bhalla Passed Away: पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। उन्होंने 65 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि कॉमेडियन ने आज शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 23 अगस्त को मोहाली में किया जाएगा।
बीमार चल रहे थे कॉमेडियन
कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के निधन की खबर आते ही उनके फैंस को बड़ा सदमा लगा है। लोग उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कॉमेडियन पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली। जसविंदर भल्ला के परिवार की तरफ से अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर गोलीबारी करने वाले शूटर का एनकाउंटर, 5 दिन बाद पुलिस ने दबोचा
मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताया दुख
उधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कॉमेडियन एक्टर जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पंजाबी हंसी का मंच आज खामोश और सूना पड़ गया है। जसविंदर भल्ला जी पंजाबी बुद्धि, हास्य और जिंदादिली के प्रतीक थे। अपने बेजोड़ हुनर से उन्होंने सादगी को हंसी में बदल दिया था और पीढ़ियों को हंसने पर मजबूर कर दिया था। वाहेगुरु जी उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करें।'
इन फिल्मों में आ चुके नजर
बता दें कि कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने पंजाबी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में सीरीज छनकटा 88 से की थी। इसके बाद कैरी ऑन जट्टा सीरीज, मिस्टर एंड मिसेज, जट्ट एंड जूलियट, बैंड बाजे और गड्डी चलती है छलांगा मार के जैसी तमाम फिल्मों से पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। फिल्म कैरी ऑन जट्टा में एडवोकेट ढिल्लो का किरदार निभाकर वह घर-घर में फेमस हो गए थे।