Puneet Issar Birthday Special: बॉलीवुड और टीवी एक्टर पुनीत इस्सर के लिए आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। आज एक्टर अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। पुनीत इस्सर ने अपने एक्टिंग की शुरुआत भले ही बॉलीवुड फिल्मों से की हो, लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान एक टीवी शो से मिली। टीवी पर निभाए उनके इस किरदार को आज भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार पुनीत इस्सर की मार की वजह से अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए थे? फिल्म की शूटिंग रोककर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनकी पत्नी ने अमिताभ के इलाज के लिए अपना खून दिया था। चलिए आपको इस खास किस्से के बारे में बताते हैं।
6-7 फिल्मों से बाहर निकाला गया...
यह किस्सा अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' से जुड़ा है। अपने एक पुराने इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने बताया कि फिल्म 'कुली' के एक फाइटिंग सीक्वेंस के आखिरी टेक के दौरान उन्होंने गलती से अमिताभ बच्चन को काफी जोर से मार दिया था, जिससे वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी अमिताभ कभी भी उनसे गुस्सा नहीं हुए और न ही उनके बीच कोई मनमुटाव रहा। पुनीत ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें 6-7 फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन अमिताभ ने पूरे गर्मजोशी और प्यार के साथ फिल्म में उनका स्वागत किया।
शूटिंग के दौरान अमिताभ हुए घायल
पुनीत इस्सर ने उस सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1982 को वो बेंगलुरु में 'कुली' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। स्क्रिप्ट के अनुसार, पुनीत को अमिताभ को मारते हुए पास में रखी लोहे की मेज पर गिराना था। स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के निर्देश को फॉलो करते हुए, अमिताभ को मारते हुए लोहे की मेज पर पटक देते हैं, लेकिन शॉट की टाइमिंग गलत हो गई, जिसकी वजह से मेज का एक किनारा अमिताभ के पेट के निचले हिस्से पर लग गया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें कई महीने तक अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा।
पत्नी ने दिया अमिताभ को खून
पुनीत इस्सर ने बताया था कि इस घटना के बाद उनकी पत्नी ने अमिताभ के इलाज के लिए खून भी दान किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था फिर उन्हें टीवी शो 'महाभारत' में दुर्योधन का किरदार ऑफर हुआ। इस टीवी शो और किरदार ने उन्हें हर घर में पॉपुलर कर दिया। आज भी कई लोग उन्हें दुर्योधन के किरदार से पहचानते हैं।