बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. पिछले कई सालों से प्रियंका हॉलीवुड में भी अपना नाम बना रही है. जल्द ही वो 1200 करोड़ के बजट में बन रही तेलुगु फिल्म 'वाराणसी' में नजर आएंगी. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था. वाराणसी में प्रियंका चोपड़ा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के अपोजिट लीड रोल निभा रही हैं. वहीं, अब चर्चा है कि वो एक और मेगा बजट की फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसमें वो दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करने जा रही हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है.
दीपिका पादुकोण की जगह लेंगी प्रियंका चोपड़ा?
हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल की, जिसपर अभी काम चल रहा है. कुछ महीने पहले फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक रूप से ये ऐलान किया था कि दीपिका पादुकोण अब उनकी मूवी का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से ही लोग ये जानना छह रहे हैं कि आखिर दीपिका की जगह फिल्म में कौन दिखेगा. वहीं अब दावा किया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म में दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने वाले हैं.
Queen Priyanka replacing Queen Deepika
byu/riyaasharma1 inBollyBlindsNGossip
इस खबर को एक Reddit यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "क्वीन प्रियंका क्वीन दीपिका को रिप्लेस कर रही है." पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो के साथ लिखा, "Buzz: कल्कि टीम प्रियंका चोपड़ा को दीपिका पादुकोण के रिप्लेसमेंट के रूप में लेना चाहती है." बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि 'कल्कि 2898 AD 2' के मेकर्स दीपिका की जगह आलिया भट्ट को इस फिल्म में कास्ट कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी की भी कास्टिंग पर कोई नया अपडेट नहीं आया है.
'कल्कि 2898 AD'
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की बात करे तो ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदम, सास्वत चटर्जी और राजेंद्र प्रसाद जैसे शानदार एक्टर्स शामिल थे. दुनियाभर में 1042.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया था. ऐसे में अब फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार हर कोई कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'कल्कि 2898 AD 2' को बनाने में 700 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला हैं.