गोवा में घूम रही थीं एक्ट्रेस, घर में हो गई चोरी, सामान चुरा रफूचक्कर हुई नौकरानी
Image Credit: youtube
टीवी की दुनिया की मशहूर जोड़ी प्रिंस नरुला और युविका चौधरी अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। युविका और प्रिंस ने हाल ही में कोर्ट मैरिज करते हुए अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था, मगर अब कपल के घर से एक शॉकिंग घर सामने आई है। एक्ट्रेस अपनी परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर थीं और पीछे से उनके घर पर दिनदहाड़े चोरी हो गई। इस बारे में युविका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा है।
यह भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं Nakuul Mehta, 4 साल बाद दोबारा प्रेग्नेंट हैं पत्नी जानकी
युविका-प्रिंस के घर हुई चोरी
एक्ट्रेस युविका चौधरी अपनी शादी के बाद से ही एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हो गई हैं और फिलहाल वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। युविका चौधरी यूट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं, जिसमें वो लोगों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं और दिखाती हैं। युविका ने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि जब वो अपने परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर थीं, जब पीछे से उनके घर चोरी हो गई है।
चोरी कर रफूचक्कर हुई नौकरानी
युविका चौधरी ने अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कहा, मैं गोवा में फैमिली के साथ ट्रिप थी और प्रिंस अपने काम से शहर से बाहर था। इस बीच हमारे हाउसहेल्प ने हमारा घर लूट लिया और वहां से भाग गया। उस समय उसके अलावा हमारे घर पर कोई नहीं थां और जब हमें ये पता चला तो हमें इसे समझने में भी काफी टाइम लगा।
बेटी की देखभाल कर रहीं युविका
युविका ने आगे बताया है कि उनका घर सारा फैला हुआ है और जिसकी वजह से उनके सारे काम भी रुक गए। वो फिलहाल अपनी बेटी एकलीन को संभाल रही हैं, क्योंकि वो अब काफी एक्टिव हो गई है, तो उसे अकेले संभालना भी मुश्किल होता है। जब तक एक्ट्रेस को नई हाउसहेल्प नहीं मिलती है, तब तक वो वीडियो भी नहीं बना पाएंगी। बेटी को अकेला नहीं छोड़ सकती हूं और इसी वजह से मेरी मां घर से खाना भेज रही हैं, क्योंकि मेरी बेटी की नैनी को भी अपने घर जाना था।
यह भी पढ़ें: बधाई हो! Heeramand फेम शर्मिन सहगल के घर किलकारी गूंजी, बेटे का हुआ जन्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.