TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Prince-Yuvika ने रखा बेटी का ये सिख नाम, जानिए क्या होता है अर्थ?

Prince Narula Revealed Baby Girl Name: ​बिग बॉस के एक्स विनर प्रिंस नरुला और बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी के घर हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है। आज प्रिंस नरुला ने अपने बर्थडे के मौके पर बेटी के नाम से पर्दा हटा दिया है, आइए बताते हैं कि कपल ने बेटी का क्या नाम रखा है।

Prince Narula Yuvika Chaudhary
Prince Narula Revealed Baby Girl Name: साल 2024 में एक्ट्रेस युविका चौधरी ने शादी के 6 साल बाद बेटी को जन्म दिया है। प्रिंस नरुला और युविका के घर नन्ही परी का आगमन हुआ है और पेरेंट्स बनने के बाद दोनों काफी खुश हैं। 24 नवंबर यानी आज बिग बॉस के एक्स विनर रह चुके प्रिंस नरुला अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास दिन पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है।

बेटी को गोद में उठाए दिखे प्रिंस

प्रिंस नरुला ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे के मौके पर बेटी के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी लाडली को गोद में पकड़ा हुआ है। इन फोटोज के साथ एक्टर ने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है, कैप्शन में प्रिंस ने लिखा, 'दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू.. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चू पापा आपको 30 मिनट के लिए रोडीज़ छोड़ के, 14 घंटे का रोड सफर 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर। पापा के जान हो आप..' यह भी पढ़ें: क्या Anushka के पीछे दिखा अकाय? पापा विराट के मैच से वायरल हुईं तस्वीरें, यूजर्स कर रहे दावा

बेटी को दिया सिख नाम

युविका और प्रिंस ने अपनी बेटी को एक प्यारा सा नाम दिया है, जिसे आज अपनी बर्थडे पोस्ट पर प्रिंस ने दुनिया को बता दिया है। प्रिंस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, 'एकलीन को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता। मैं हमेशा आपकी रक्षा करूंगा और थैंक्यू मेरी जिंदगी मैं आने के लिए या मेरी जिंदगी मैं खुशियां देने के लिए #prileen।' युविका और प्रिंस ने अपनी बेटी का नाम एकलीन रखा है।

क्या होता है एकलीन का मतलब

प्रिंस और युविका ने बेटी को एकलीन नाम दिया है, जो एक सिख नाम है। इस नाम का मतलब 'एक में लीन' होता है। इसके अलावा एकलीन के कई मतलब होते हैं, जिनमें से कुछ समझदार, जानकार, अध्ययनशील, स्वतंत्र, निडर, खोजी, प्रमाण उन्मुख, व्यावहारिक आध्यात्मिक, बुद्धिमान, आरक्षित, रहस्यमय और सहज हैं। प्रिंस की पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और बेटी के नाम की तारीफ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: IPL के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत ने इस एक्ट्रेस को किया डेट? रूमर्ड GF भी है बेहद हॉट  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.