TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Elvish Yadav से दुश्मनी भूल Prince Narula ने फायरिंग मामले में दिया साथ, बोले- ‘मां बाप वहां…’

Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर पर हुए हमले के बाद प्रिंस नरूला का बयान आया है। प्रिंस ने इस मामले पर पोस्ट शेयर कर पब्लिक्ली एल्विश यादव का सपोर्ट किया है।

एल्विश यादव के घर पर गोली चलने के बाद क्या बोले प्रिंस नरूला? (Photo Credit- Social Media)

Elvish Yadav House Firing: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त 2025 को सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर फायरिंग की गई। एल्विश यादव तो उस वक्त घर पर नहीं थे, लेकिन उनके मां-बाप ने उस भयानक हादसे का सामना किया है। भाऊ गैंग ने एल्विश यादव के घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी थीं। इस पर 18 अगस्त को एल्विश यादव ने अपना पहला बयान दिया। अब उनके साथ अनबन के चलते सुर्खियों में रहने वाले मशहूर एक्टर प्रिंस नरूला ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

प्रिंस नरूला ने किया रिएक्ट

प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर एल्विश यादव के घर पर की हुई फायरिंग की निंदा की है। ऐसा लगता है कि पुराने सभी झगड़े भुलाकर प्रिंस नरूला अपने को-स्टार एल्विश यादव के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। प्रिंस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है। प्रिंस ने भाऊ गैंग की इस हरकत पर दुख जताया है। प्रिंस नरूला को न सिर्फ एल्विश यादव के पेरेंट्स की चिंता हो रही है, बल्कि वो एल्विश यादव के पैसे कमाने के तरीके को भी सही ठहराते हुए नजर आए हैं।

प्रिंस को हुई एल्विश के पेरेंट्स की चिंता

प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'किसी के घर गोली चलाना ठीक बात नहीं। किसी के मां-बाप वहां रहते हैं। किसी को भी लग सकती है और इसमें उनकी क्या गलती है? अगर आर्टिस्ट कमा रहा है, तो वो मेहनत के बाद ही है। बुरा लगा न्यूज देखकर।' इस पोस्ट में प्रिंस ने उस मामले पर भी बात की है, जिससे नाराज होकर गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ भाऊ रिटोलिया ने एल्विश के घर पर हमला करवाया था। आपको बता दें, भाऊ गैंग को एल्विश यादव के सट्टे ऐप का प्रमोशन करने से तकलीफ है।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav का घर पर हुई फायरिंग पर आया पहला रिएक्शन, बताया कैसा है फैमिली का हाल?

भाऊ गैंग के निशाने पर यूट्यूबर

भाऊ गैंग का कहना है कि इस तरह के ऐप का प्रमोशन करने से कई लोगों का नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने इस फायरिंग से एल्विश यादव को चेतावनी दी है। साथ ही उन लोगों को भी धमकाया है, जो इस तरह के काम कर रहे हैं। अब इस मामले में प्रिंस नरूला खुलकर एल्विश यादव के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए हैं। दोनों का भाईचारा दुश्मनी के बाद भी बरकरार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.