Prime Video ने शेयर की Panchayat स्टार्स की ग्लैम फोटोज, ‘सचिव जी’ से ‘बनराकस’ तक का स्टाइलिश अवतार
Photo Credit- Instagram
Panchayat Stars New Stylish Look: प्राइम वीडियो पर पंचायत सीरीज छाई हुई है। हाल ही में मेकर्स ने इसका नया सीजन जारी किया है जो फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो के किरदार फैंस के दिल पर पहले सीजन से राज कर रहे हैं। वहीं प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पंचायत के स्टार्स का स्टाइलिश लुक जारी किया है। इसमें आपको 'सचिव जी' से लेकर 'बनराकस' तक हर कोई नए अवतार में दिखाई देगा। तो चलिए इन स्टार्स की ग्लैम फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘माधव मिश्रा’ से ‘अंजू नागपाल’ तक, Criminal Justice 4 के वो 5 किरदार; जो बने ऑडियंस के फेवरेट
सचिव जी और रिंकी का स्टाइलिश लुक
प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पंचायत कास्ट की जो फोटोज शेयर की हैं उनमें वो पिकलबॉल की टीम की स्टाइलिश ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने जहां व्हाइट ट्रैक पैंट्स और रेड एंड ब्लैक का पुलओवर पहना है तो वहीं रिंकी का किरदार निभाने वालीं सांविका ने पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। वहीं हाथ में टैनिस बैट पकड़े दोनों पोज भी दे रहे हैं।
मंजू देवी और क्रांति देवी ने भी ढाया कहर
वहीं दूसरी ओर मंजू देवी और क्रांति देवी भी स्टाइलिश लुक में बेहद सुंदर लगीं। मंजू देवी का किरदार निभाने वालीं नीना गुप्ता ने फोटो में व्हाइट कलर की शॉर्ट स्कर्ट और व्हाइट शर्ट के ऊपर ग्रीन स्वेटर पहना। हाई पोनी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं दूसरी ओर क्रांति देवी भी ट्रैक पैंट्स और स्टाइलिश शर्ट में दिखाई दीं।
फोटाज हुईं वायरल
इनके साथ-साथ बनराकस, विनोद और विकास का भी नया अवतार देखने को मिला। प्राइम वीडियो ने जो फोटोज शेयर कीं इसके साथ-साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में लिखा, 'फुलेरा में पिकलबॉल का मौसम शुरू हो गया है।' पंचायत की कास्ट का ये स्टाइलिश अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। आते ही ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
यह भी पढ़ें: Sardaar ji 3 विवाद के बीच बॉर्डर 2 में दिलजीत की एंट्री तय, FWICE ने हटाया एक्टर पर लगा बैन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.