Tuesday, 9 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Prem Chopra हेल्थ अपडेट; जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक्टर, दामाद शरमन जोशी ने बताया कैसी है तबीयत?

Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को दिल से जुड़ी जानलेवा बीमारी हुई, जिसके बारे में दामाद और एक्टर शरमन जोशी ने बताया है.

Prem Chopra Health Update
प्रेम चोपड़ा को हुई जानलेवा बीमारी

Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर खलनायक और दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा इन दिनों अपनी तबीयत की वजह से सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले ही प्रेम चोपड़ा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच प्रेम चोपड़ा की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई. वहीं, अब प्रेम चोपड़ा के दामाद और एक्टर शरमन जोशी ने उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. जहां उन्होंने खुलासा किया कि प्रेम चोपड़ा को दिल से जुड़ी जानलेवा बीमारी हुई थी. चलिए जानते हैं कि शरमन जोशी ने ससुर प्रेम चोपड़ा की तबीयत को लेकर क्या कहा है?

प्रेम चोपड़ा को हुई जानलेवा बीमारी

शरमन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके प्रेम चोपड़ा की तबियत के बारे में बताया है. शरमन जोशी ने अपने इस पोस्ट में बताया कि कुछ समय पहले प्रेम चोपड़ा को हुए ‘गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस’ के बारे में पता चला था. इसके बाद उनका TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) प्रोसिजर किया गया, जो सफल रहा. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल प्रेम चोपड़ा की हालत अब काफी बेहतर है, वो जल्दी ठीक हो गए हैं और अब घर वापस आ गए हैं.

शरमन जोशी ने दिया हेल्थ अपडेट

शरमन जोशी ने अपने इस लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘अपने परिवार की तरफ से मैं हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव को आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे ससुर प्रेम चोपड़ा का बेहतर इलाज किया. कुछ समय पहले पापा को ‘गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस’ का पता चला था, जिसका डॉ. राव ने बिना ओपन-हार्ट सर्जरी किए TAVI प्रोसेस के जरिए सफलतापूर्वक वाल्व बदल दिया. वहीं, इस दौरान डॉ. गोखले ने हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन किया और हमें आत्मविश्वास दिया. उनकी एक्सिलेंस ने इस काम को बहुत ही आसान और सरल कर दिया है. पापा अब घर आ गए हैं और काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Prem Chopra हेल्थ अपडेट; जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक्टर, दामाद शरमन जोशी ने बताया कैसी है तबीयत?

अस्पताल से मिली छुट्टी

इसके साथ ही शरमन ने प्रेम चोपड़ा की अस्पताल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें प्रेम चोपड़ा अपने डॉक्टरों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में प्रेम चोपड़ा के साथ दिग्गज एक्टर जीतेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं. प्रेम चोपड़ा के ठीक होने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं.

First published on: Dec 09, 2025 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.