Preity Zinta Praises Dhurandhar: 5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. हर कोई इस फिल्म की कहानी और कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहा है. बॉक्स ऑफिस सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह इसी का नाम गूंज रहा है. फिल्म के लीड स्टार अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह ने अपनी धुआंधार एक्टिंग से सबको दीवाना बना लिया है. सेलेब्स से लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने धुरंधर का रिव्यू शेयर किया है. अब इस लिस्ट में प्रीति जिंटा भी शामिल हो गई हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी धुरंधर फिल्म देखी और वो खुद को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाईं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फिल्म की तारीफ में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. प्रीति लिखती हैं कि ये फिल्म बिल्कुल रॉ और रियल है. पोस्ट पर डायरेक्टर आदित्य धर ने भी कमेंट करके उनका शुक्रिया अदा किया है.
---विज्ञापन---
रॉ और रियल है फिल्म
फिल्म धुरंधर की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'आज का दिन मेरे लिए बहुत खास रहा. काफी लंबे समय बाद मैने कोई फिल्म थिएटर में अकेले बैठकर देखी और वो भी हाउसफुल शो में. साढ़े तीन घंटे कब बीत गए, इसका एहसास ही नहीं हुआ. ये सफर किसी रोलरकोस्टर राइड जैसा था और लंबे समय बाद ऐसी बेहतरीन फिल्म देखने का मौका मिला. धुरंधर रॉ है, रियल है और दिल से बनी हुई फिल्म है. इसे दोबारा देखने का मन अभी से कर रहा है. आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, 'इस फिल्म का हर किरदार अपनी छाप छोड़ता है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर, माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन सभी शानदार हैं. म्यूजिक बेहतरीन है. ये फिल्म नहीं है, बल्कि हर उस देशभक्त के लिए लिखा गया एक लव लेटर है, जो देश की रक्षा के लिए खतरे के सामने खड़ा होता है. डायरेक्टर आदित्य धर ने दिल से काम किया है और ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखी जानी चाहिए.'
---विज्ञापन---
आदित्य धर ने कहा थैंक्यू
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर धुरंधर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने भी कमेंट कर उनका शुक्रिया अदा किया है. आदित्य ने लिखा- हाय प्रीति मैम,आपके शब्दों मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. जब कोई फिल्म जो विश्वास और दिल से बनाई गई हो वो किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंचती है जो सिनेमा को वैसे ही महसूस करता है जैसे आप करते हैं तो इसका बहुत मतलब होता है. धुरंधर उन अनगिनत अनजान पुरुषों और महिलाओं की है जिन्हें आपने इतनी खूबसूरती से सराहा है -उन्हें देखने के लिए और हमें देखने के लिए धन्यवाद. शब्दों से परे आभारी जय हिन्द.'