तलाक के बीच Bollywood से आई गुड न्यूज, ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस ने सुपरस्टार के बेटे संग की सीक्रेट इंगेजमेंट
Prateik Babbar-Priya Banerjee video
Prateik Babbar Secret Engagement: बॉलीवुड गलियारों से लगातार तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब एक गुड न्यूज सामने आई है। खबरें है कि इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल ने गुपचुप सगाई रचा ली हैं और कपल हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। हम बात कर रहे हैं जाने-माने नेता-राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) की। कपल का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसने उनकी सीक्रेट सगाई की खबरों को हवा दे दी है।
प्रतीक की गुपचुप सगाई (Prateik Babbar-Priya Banerjee Secret Engagement)
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान प्रिया ने अपनी रिंग फिंगर में अंगुठी पहन रखी थी। इस वीडियो के सामने आते ही ये खबरें तेजी से फैल रही हैं कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है। इस दौरान कपल एक-दूसरे का हाथ थामे एयरपोर्ट में एंट्री लेता भी दिखाई दे रहे हैं।
कपल ने कब की सगाई ?(Prateik Babbar-Priya Banerjee Secret Engagement)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपने बर्थडे से पहले 26 नवंबर 2023 को प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से सगाई की थी। कपल ने परिवार की मौजूदगी में सादगी से इंगेजमेंट की है। बताते चले कि ये दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। हालांकि अभी तक कपल ने ऑफिशियली अपनी सगाई का ऐलान नहीं किया है और ना ही कोई फोटो शेयर की है। मगर तलाक की खबरों के बीच कपल की सगाई की न्यूज ने फैंस को खुश कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Main Atal Hoon X Review: अटल जी के रोल में Pankaj Tripathi पर पब्लिक के ये बोल
टूट चुकी है पहली शादी (Prateik Babbar-Priya Banerjee Secret Engagement)
बता दें कि प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से पहले प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने सान्या सागर से शादी रचाई थी। मगर एक्टर की पहली लव मैरिज ज्यादा समय तक नहीं टिकी। इसके बाद बेकाबू एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) की एक्टर की लाइफ में एंट्री हुई। यह दोनों पिछले तीन साल से एक-साथ हैं और अपना ज्यादातर समय एक-दूसरे के साथ ही बिताते हैं। प्रिया और प्रतीक अपनी फैमिली के साथ भी अक्सर पार्टी करते नजर आए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.