Prakash Mehra and Amitabh Bachchan: फिल्मी दुनिया एक ऐसी जगह है, जहां किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है. यहां किसी की किस्मत कभी भी बदल सकती है. कोई मशहूर एक्टर, डायरेक्टर रातों रात इस दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं, तो कभी कोई आम इंसान इंडस्ट्री में छा जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हिंदी सिनेमा का चेहरा बदल दिया. खास बात ये है कि ये शख्स किसी फिल्मी परिवार से नहीं, बल्कि एक दिहाड़ी मजदूर था.
क्या है इस शख्स का नाम
हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम प्रकाश मेहरा है. प्रकाश मेहरा एक मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे, जिन्होंने आम आदमी की कहानियों को बड़े पर्दे पर इतनी खूबसूरती से दिखाया कि दर्शक आज भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. उनकी फिल्मों का हीरो वो नहीं था जो बस लड़ाई-झगड़े करे, बल्कि वो था जिसे देखकर आम जनता खुद को उस किरदार से खुद को जोड़ पाए. उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि ये उनकी ही कहानी है. आज उनके नाम को किसी के पहचान की जरुरत नहीं है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है.
प्रकाश मेहरा थे दिहाड़ी मजदूर
प्रकाश मेहरा ने अपने इस सफर की शुरुआत सिर्फ 13 रुपये से की थी. मुंबई आने के बाद उन्हें उनका पहला काम मिला जिसके लिए उन्हें 1 रुपये दिहाड़ी मिलती थी. ये काम उन्हें एक प्रोडक्शन मैनेजर ने दिया था, जिसमें उन्हें कैमरा उठाना और भीड़ में एक्स्ट्रा बनकर बैठना होता था. आगे जाकर उनकी दिहाड़ी 3 रुपये कर दी गई थी. जब उन्होंने बताया कि उनका इंटरेस्ट फिल्म का हीरो बनने में नहीं है, वो बस फिल्मों में रहना चाहते हैं. तो लोगों का नजरिया उनके लिए बदल गया. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान दिलाई थी.
अमिताभ बच्चन के साथ दी ब्लॉकबस्टर फिल्में
अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने के पीछे प्रकाश मेहरा का भी बड़ा योगदान रहा है. एक वक्त था जब बिग बी ने करीब 11 फ्लॉप फिल्में दी थी, लेकिन फिर उन्हें प्रकाश मेहरा के साथ काम करने का मौका मिला। दोनों ने पहली बार साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' में साथ काम किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने अमिताभ को 'एंग्री यंग मैन' के नाम से मशहूर कर दिया. इसके बाद दोनों कई हिट फिल्में दी जैसे ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘नमक हलाल’ और ‘शराबी’.
ये भी पढ़ें:-वीकेंड पर घर बैठे ओटीटी पर देखें ये हॉरर फिल्में, जानें कौन सी मूवी किस प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध